ताश पत्तों पर जुआ खेलते 11 आरोपी गिरफतार, 31200 रुपये जब्त।

चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त। मंगलवार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर निम्बाहेड़ा के एक रिहायशी मकान में ताश पत्तों पर जुआं खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों से 31200 रुपये जब्त किए है।

ताश पत्तों पर जुआ खेलते 11 आरोपी गिरफतार, 31200 रुपये जब्त।

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त। मंगलवार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर निम्बाहेड़ा के एक रिहायशी मकान में ताश पत्तों पर जुआं खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों से 31200 रुपये जब्त किए है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस शहर को शहर में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गेश तेली पुत्र श्यामलाल तेली के सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा स्थित रिहायशी मकान के अन्दर कुछ व्यक्ति ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं।

     मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से जुआं सट्टा की रोकथाम की कार्यवाही हेतु एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी राम सुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल रामकेश, विजय व अमित की टीम द्वारा मौके पर पहुंच दुर्गेश तेली के सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा स्थित मकान में प्रवेश किया। जहां मकान की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे के अन्दर 11 व्यक्ति एक घेरे में बैठे नजर आये जो पुलिस जाब्ता को देख खड़े होने लगे। जिनको पुलिस जाप्ते के द्वारा यथास्थिति में रखकर घेरा देकर पकड़ा, जिनके हाथों में ताश पत्ते, बीच ढेरी में ताश पते व रूपये पड़े नजर आये। मौके पर सभी ग्यारह लोगों की तलाशी ली व बीच मे पड़े 31200 रुपये एवं 4 गद्दी ताश पत्ते जब्त कर गिरफ्तार किया है।

*गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते:-*

1. पेच तलाई निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय रोहित पुत्र सुरेश अस्तोलिया तेली।

2. डाक बंगला रोड निम्बाहेड़ा निवासी 33 वर्षीय शंकर लाल पुत्र चांदमल कुमावत।

3. बाबा रामदेव की गली निम्बाहेडा निवासी 27 वर्षीय रवि पुत्र पारस आशर्मा तेली 

4. पेच तलाई निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय मनीष पुत्र बद्रीलाल अस्तोलिया तेली 

5. नया बाजार निम्बाहेडा निवासी 40 वर्षीय गणपत पुत्र प्रकाश माली 

6. पेच तलाई निम्बाहेड़ा निवासी 34 वर्षीय रमेश चन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण तेली 

7. सुभाष चौक सब्जी मण्डी निम्बाहेडा निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश पुत्र श्यामलाल तेली 

8. डाक बंगला रोड निम्बाहेडा निवासी 21 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र शिवलाल तेली 

9. पोस्ट आफिस के पास बापु बस्ती निम्बाहेड़ा निवासी 30 वर्षीय मुकेश पुत्र रामनारायण रेगर

10. इन्द्रा कालोनी निम्बाहेडा निवासी 33 वर्षीय बाबुनाथ पुत्र शांतिनाथ 

11. धीनवा थाना सदर निम्बाहेड़ा निवासी 38 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र बंशीलाल बंजारा।