चंदेरिया कि कॉलोनीयों मे बिजली, पानी, सड़क नालियों कि समस्या, ना नगर परिषद ध्यान दे रहा ना यूआईटी, आमजन परेशान
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हंसराज सुवालका ने बताया कि रोलाहेडा रोड चंदेरिया टैगोर स्कूल, मोक्ष धाम व हनुमान मंदिर के आसपास जो भी कॉलोनीया बनी है वहां की जनता पानी, रोड लाईट व सड़क, नाली नहीं होने के कारण जनता में भारी आक्रोश है जब भी यूआईटी में जाते हैं तो यूआईटी वाले बोलते हैं नगर परिषद करेगी वहां का काम, नगर परिषद में जाते हैं तो नगर परिषद वाले बोलते हैं यूआईटी करेगी दोनों ही ऐसे बहाना बनाते हैं जिससे आमजन का काम नहीं हो रहा और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चंदेरिया कि कॉलोनीयों मे बिजली, पानी, सड़क नालियों कि समस्या, ना नगर परिषद ध्यान दे रहा ना यूआईटी, आमजन परेशान
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हंसराज सुवालका ने बताया कि रोलाहेडा रोड चंदेरिया टैगोर स्कूल, मोक्ष धाम व हनुमान मंदिर के आसपास जो भी कॉलोनीया बनी है वहां की जनता पानी, रोड लाईट व सड़क, नाली नहीं होने के कारण जनता में भारी आक्रोश है जब भी यूआईटी में जाते हैं तो यूआईटी वाले बोलते हैं नगर परिषद करेगी वहां का काम, नगर परिषद में जाते हैं तो नगर परिषद वाले बोलते हैं यूआईटी करेगी दोनों ही ऐसे बहाना बनाते हैं जिससे आमजन का काम नहीं हो रहा और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुवालका ने बताया कि यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है, जिसका जल्द समाधान कि मांग कि है।