निरंकारी मिशन द्वारा मनाया गया मुक्ति पर्व दिवस
बड़ी सादड़ी:-संत निरंकारी मिशन बड़ी सादड़ी द्वारा मुक्ति पर्व दिवस मनाया गया जिसमें बड़ी सादड़ी के उपखंड गांव रणावतो का खेड़ा में महात्मा *विजय सिंह सारंगदेवोत* की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें आपने फरमाया जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति, प्रांत, आदि के तंग दायरों से ऊपर उठकर व्यापक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया!

निरंकारी मिशन द्वारा मनाया गया मुक्ति पर्व दिवस
(मुक्ति पर्व - आत्मिक स्वतंत्रता का पर्व)
17अगस्त
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी:-संत निरंकारी मिशन बड़ी सादड़ी द्वारा मुक्ति पर्व दिवस मनाया गया जिसमें बड़ी सादड़ी के उपखंड गांव रणावतो का खेड़ा में महात्मा *विजय सिंह सारंगदेवोत* की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें आपने फरमाया जाति, धर्म, भाषा, संस्कृति, प्रांत, आदि के तंग दायरों से ऊपर उठकर व्यापक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया!
व्यापकता में स्थित होने से ही संसार का कल्याण संभव है!
मुक्ति पर्व के इस अवसर पर सत्य - प्रचार में अपना जीवन अर्पण करने वाले महापुरुषों के तप त्याग की भावना को याद किया गया!
शहंशाह बाबा अवतार सिंह जी, जगत माता बुद्धवंती, निरंकारी राजमाता, और अन्य भक्तों द्वारा मानव को सत्य ज्ञान की दिव्य ज्योति से अवगत कराने हेतु श्रद्धालुओं द्वारा हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए!
निरंकारी मिशन की अवधारणा है कि जहां हमें अपने भौतिक विकास तथा उन्नति के लिए किसी भी अन्य देश की पराधीनता से मुक्त होना आवश्यक है उसी भांति हमारी अंतरात्मा को भी आवागमन के बंधनों से मुक्ति दिलाना अति अनिवार्य है यह केवल ब्रह्म ज्ञान की दिव्य ज्योति से ही संभव है!
क्योंकि यह दिव्य ज्योति ही हमें निरंकार प्रभु परमात्मा के दर्शन करवाती है!
पूज्य माता सविंदर हरदेव जी ने 5 अगस्त 2018 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया! उससे पूर्व सद्गुरु रूप में मिशन की बागडोर सन 2016 से संभाली और 36 वर्षों तक निरंतर बाबा हरदेव सिंह जी के साथ उन्होंने हर क्षेत्र में अपना पूर्ण सहयोग दिया और निरंकारी जगत के प्रत्येक श्रद्धालु को अपने वात्सल्य से सराबोर किया! उनकी यह अनूपव छवि निरंकारी जगत के हर भक्त के हृदय में सदैव समाहित रहेगी! सतगुरु के आदेश अनुसार मुक्ति पर्व के पावन अवसर पर सभी भक्तों द्वारा माता सविंदर हरदेव जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं!
नि संदेह यह महान पर्व निरंकारी जगत के उन प्रत्येक संतो को समर्पित है जिन्होंने अपने प्रेम परोपकार भाईचारे की भावना से भक्ति भरा जीवन जीकर सभी के समक्ष एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया!
इस अवसर पर प्रकाश चंद, दिलीप कुमार, नंदलाल मोर्य, भगवान लाल, ओंकार लाल, राधेश्याम, इंदिरा, शीला, और अनेक श्रद्धालु ने हृदय से श्रद्धा सुमन अर्पित किए! कार्यक्रम का संचालन भेरूलाल निरंकारी ने किया, यह जानकारी निरंकारी मिशन बड़ी साड़ी के मीडिया सहायक राधेश्याम रेगर ने दी!