राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विधालय,गुंदलपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

बड़ीसादड़ी। ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा के स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विद्यालय गुंदलपुर में मुख्य अतिथि बाबरु सिंह मीणा वरिष्ठ अतिथि उप-सरपंच ऊंकार सिंह मीणा एस एम सी अध्यक्ष लाल सिंह मीणा संस्थाप्रधाना देवकन्या रेगर का स्वागत किया।एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए।अतिथियों ने उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम विधालय,गुंदलपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

*राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमालय, गुंडपुर में विधान सभा द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*

16, अगस्त

राम सिंह मीनापुरा

बड़ीसादड़ी। ग्राम पंचायत रति चंद जी की अध्यक्षता में स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुंडपुर में मुख्य अतिथि बाबू सिंह मीना वरिष्ठ अतिथि उपसरपंच उनके सिंह मीना एस एम सी अध्यक्ष लाल सिंह मीना संस्था प्रधान देवकन्या रैगर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के छात्रों ने मास्टर्स दी। आतिथियों ने उन्हें पारोशिक पद दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास कार्यक्रम के दौरान डॉ. निरंजन जैन ने वॉटर सर्किट, मीनार चतर सिंह मीना ने लेक्चर स्टैंड, फाइनल रूप में महेंद्र सिंह मीना और रोशन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने संयुक्त रूप से स्मार्ट टीवी की घोषणा की।

 बाबरू सिंह सोनी ने छात्रों के लिए 4 जैज़म इंटरनैशनल की शुरुआत की 

  प्रार्थना एवं सभांकेलिए घंटी कलाकार की विदाई हुई जिसमें भामाशाह किशन सिंह मीना कमल सुरेश सिंह मिल कर विद्यालय में घंटी कलाकार की विदाई हुई

 सभी, भामाशाह के,सहयोग से लगभग एक लाख चालीस हजार से अधिक का सहयोग मिला।छत से पानी टपकने की समस्या का समाधान विद्यालय प्रधानध्यापिका देवकन्या रैगर शिक्षा,छोगा लाल गायरी,नितेश वैष्णव, नंद सिंह रावत,भंवर लाल धाकड़, उदय सिंह रावत ,जवान सिंह मीना, नवनियुक्त संविधान शिक्षक विदित रावल, प्रीतेश जैन सहित महुडी वाला घर विद्यालय के शिक्षा मित्र जणवा,ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की 

राजकीय महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुड़पुर

 विद्यालय में शिक्षक पूरन सिंह मीना की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में मां सरस्वती की स्थापना की गई

  स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय महुडी वाला घर, एवं अफरो का तालाब एवं सबलपुरा के समस्त विद्यार्थियों के लिए स्नेह भोज का कार्य क्रम आयोजित किया गया

.. यह कार्यक्रम में बने रहें

सरपंच सरकार बाई

 लाल सिंह मीना, शंकर सिंह मीना संगत समिति के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मीना, रघुनाथपुरा गांव रामसिंह मीना, रघुनाथपुरा गांव रामसिंह मीना की और से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किट विद्यालय में फर्नीचर देने की घोषणा की रति चंद जी के गांव के सहयोगी मनोहर सिंह मीनार के मित्र खेड़ी कला गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर में पांच हजार रुपये की छूट मंच के संचालन फिजियोलॉजी शिक्षक उदय सिंह रावत एवं छोटी लाल गायरी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है। कार्यक्रम के अंत में 85 विद्यार्थियों का नामांकन वृद्धि से ग्रामवासी विद्यालय स्टाफ का उपार्ना ओधाकर का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापिका देवकन्या रैगर का सभी सुपरमार्केट उपहारों का वस्त्रकर द्वारा स्वागत किया गया