संस्कार ही जीवन की दशा ओर दिशा को सही मार्ग को ओर ले जाने का मार्ग है,शक्तावत*
बड़ी सादड़ी मेंआजादी के अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर आज बड़ी सादड़ी उपखण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत अमीरा मां के स्थित राजकीय प्राथमिक मानपुरा विद्यालय संस्था प्रधान भगवत शक्तावत ने ध्वजारोहण के अवसर पर ग्रामीणों ओर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार ही मानव जीवन की दशा ओर दिशा बदल कर सही मार्ग की ओर ले जा सकते हे ,शक्तावत ने आज ये भी कहा कि अगर पैसे से संस्कार बाजार में मिलते तो सभी धनपतियों की ओलादे सुसंस्कृत हो

संस्कार ही जीवन की दशा ओर दिशा को सही मार्ग को ओर ले जाने का मार्ग है,शक्तावत*
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी मेंआजादी के अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर आज बड़ी सादड़ी उपखण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत अमीरा मां के स्थित राजकीय प्राथमिक मानपुरा विद्यालय संस्था प्रधान भगवत शक्तावत ने ध्वजारोहण के अवसर पर ग्रामीणों ओर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार ही मानव जीवन की दशा ओर दिशा बदल कर सही मार्ग की ओर ले जा सकते हे ,शक्तावत ने आज ये भी कहा कि अगर पैसे से संस्कार बाजार में मिलते तो सभी धनपतियों की ओलादे सुसंस्कृत होती ।
आज के समारोह में पूरे गाँव के सभी अभिभावक ओर माता बहिनें उपस्थित थे । भारी भीड़ आज के समारोह के लिए उमड़ी । इस विद्यालय में किसी भी कार्यक्रम की आज सर्वाधिक संख्या थी । विद्यालय के संस्था प्रधान भगवत सिंह शक्तावत ने अपने साथी शिक्षक सतपाल धाकड़ के साथ पहल करते हुए एक एक कुर्सी विद्यालय को समर्पण की घोषणा करते ही ग्रामीणों ने भी तीस कुर्सियां भेंट करने की घोषणा कर दी । इन कुर्सियों के आने के बाद विद्यालय में कुर्सियों की समस्या समाप्त हो जायेगी । सभी दानदाताओं का विद्यायल के संस्था प्रधान भगवंत सिंह शक्तावत ने सभीआभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतपाल धाकड़ ने किया । बालक बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिस पर लगभग साढ़े तीन हजार रुपए पुरुस्कार के आए ।