शिक्षक सर्व पदों को सुशोभित करता है ,शक्तावत शिक्षक 5 अगस्त
बड़ी सादड़ी ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक पीठ असावरा माताजी बांसी बोहेड़ा रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई । इसके उदघाटन समारोह में मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष चमन सिंह सारंगदेवोत ,वाक पीठ अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष रणजीत राय ,महेंद्र जैन ,प्रकाश चंद्र बक्शी सहित कई वरिष्ठ संस्था प्रधानों के कर कमलों से मां असावरा ओर मां सरस्वती की पूजा अर्चना से भव्य शुभारंभ हुआ ।

शिक्षक सर्व पदों को सुशोभित करता है ,शक्तावत शिक्षक
5 अगस्त
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक पीठ असावरा माताजी बांसी बोहेड़ा रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई । इसके उदघाटन समारोह में मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष चमन सिंह सारंगदेवोत ,वाक पीठ अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष रणजीत राय ,महेंद्र जैन ,प्रकाश चंद्र बक्शी सहित कई वरिष्ठ संस्था प्रधानों के कर कमलों से मां असावरा ओर मां सरस्वती की पूजा अर्चना से भव्य शुभारंभ हुआ ।
दो दिन तक सभी संस्था प्रधानों ने विभाग की सभी शैक्षिक , सहशेक्षीक ओर भौतिक विषयों पर अपनी अपनी वार्ताएं प्रस्तुत की । खुला सत्र और प्रशासनिक सत्र का भी आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक के नव पदोन्नत प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार डांगी का अभिनंदन हुआ और ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत चोबिसा का मारदर्शन भी मिला । समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री चोबिसा थे । इस अवसर पर सेवा निवृत होने वाले संस्था प्रधान श्री मंगनी राम डांगी का अभिनंदन किया गया । सभी वार्ताकारों को प्रशंसा पत्र से समानित किया गया । इस पूरी वाक पीठ का संचालन सचिव भगवत सिंह शक्तावत ने करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक सर्व पदों को सुशोभित करता है। शिक्षक एक डॉक्टर , कुक ,न्यायाधीश ,रेवेन्यू इंस्पेक्टर ,सुरक्षा कर्मी ,कुशल शिल्पकार ,सहित सभी दायित्वों को निभाता है इसलिए वो सर्व पदों को सुशोभित होता है । खर्चे का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष गोपाल टेलर ने प्रस्तुत किया। अंत में हम होंगे कामयाब गीत के बाद राष्ट्र गान के साथ सभा विसर्जन हुई ।यह जानकारी प्रधानाध्यापक भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी