श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में भव्य भोपा संगम की तैयारियां प्रारंभ।

बड़ी सादड़ी श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी क्षेत्र में अपने विभिन्न प्रकल्पो एवं कार्यों के माध्यम से समाज जागरण के उद्देश्य से कार्यरत है ।

श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में भव्य भोपा संगम की तैयारियां प्रारंभ।

श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में भव्य भोपा संगम की तैयारियां प्रारंभ।

4 अगस्त

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी क्षेत्र में अपने विभिन्न प्रकल्पो एवं कार्यों के माध्यम से समाज जागरण के उद्देश्य से कार्यरत है ।

इसी कड़ी में बालाजी संस्थान द्वारा 8 सितंबर को भव्य भोपा संगम एवं स्नेह भोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में स्थान देवता के रूप में कोई ना कोई देवरा विद्यमान है। इन देवस्थानो पर भोपाजी सेवा पूजा के साथ ही गांव एवं आसपास के क्षेत्र के प्रत्येक जाति वर्ग के लोगों के हित में कार्य करते हैं। समाज की यह शक्ति एक संगठित रूप में एक साथ आए, इन देवस्थानो का उचित संरक्षण हो तथा शेष समाज इनके कार्य को उचित सम्मान दें, इस लक्ष्य को लेकर संस्थान की ओर से यह कार्य किया जा रहा है। पूर्व में 26 जुलाई को एक बैठक का आयोजन कर बड़ी सादड़ी के स्थानीय भोपाजी की उपस्थिति में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में 3 अगस्त गुरुवार को भदेरिया भेरुजी के देवरे पर आयोजित बैठक मे बड़ी सादड़ी हम आसपास के लगभग 30 गांव के 100 से अधिक भोपाजी उपस्थित रहे। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की भोपा संगम के दिन प्रातः बालाजी मंदिर पर यज्ञ कर देव शक्तियों का आह्वान किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर को नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन संतो के सानिध्य किया जाएगा। अंत में बालाजी परिसर में धर्म चर्चा एवं स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में कहा कि बड़ी सादड़ी एवं आसपास के संपूर्ण क्षेत्र के सभी भोपा जी को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा एवं सभी ने तन मन धन से सहयोग करने की बात कही। आगामी 24 अगस्त को भोपा जी की एक बड़ी बैठक करने का निर्णय किया गया। बैठक में उपस्थित संजय मेहता ने घोषणा की की 24 अगस्त की बैठक में भोजन प्रसाद की व्यवस्था एवं 8 सितंबर को भोपा संगम के निमित्त आयोजित शोभायात्रा में एक संगीत बैंड के खर्च की व्यवस्था उनकी ओर से की जाएगी। बैठक के अंत में कार्यक्रम के सहसंयोजक गोपाल सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक गोपाल सिंह चरपोटिया ने दी।