बागेलो का खेड़ा स्कूल में योग करवाया
बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागेलो का खेड़ा विद्यालय में बुधवार को योग प्रशिक्षक डॉ रमेश सालवी ने योग करवाया तथा बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी

बागेलो का खेड़ा स्कूल में योग करवाया
4अगस्त
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागेलो का खेड़ा विद्यालय में बुधवार को योग प्रशिक्षक डॉ रमेश सालवी ने योग करवाया तथा बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी
योगाभ्यास के कार्यक्रम स्कूल व आंगनबाड़ी के 100 बच्चों ने भाग लिया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भंवर लाल मेधवाल रमेश कुमार मेधवाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सालवी मोजूद थे यह जानकारी प्रधानाध्यापक भंवर लाल मेधवाल ने दी