आदि गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी कल्याण  बोर्ड गठित हेतु विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सोपां ज्ञापन

प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि दसनाम गोस्वामी समाज के समाज जनों व युवाओ द्वारा राजस्थान में चल रहा है आदि गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक चंद्रभान सिंह आज्ञा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री द्वारा बोर्ड गठित कराने की मांग की गई जिससे ऐतिहासिक काल से ही गोस्वामी समाज देश के विकास में सदैव ही महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है साहित्य संस्कृति कला विज्ञान राजनीतिक एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अविस्मरणीय योगदान करता रहा है परंतु विगत कुछ दशकों से गोस्वामी समाज अवनती की ओर जा रहा है जिससे गोस्वामी समाज के सुशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी भी आसान नहीं रह गई है इसके साथ-साथ ही व्यवसाय हुए राजनीति छेत्र में गोस्वामी समाज पिछड़ चुका है

आदि गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी कल्याण  बोर्ड गठित हेतु विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सोपां ज्ञापन

आदि गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी कल्याण  बोर्ड गठित हेतु विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सोपां ज्ञापन

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि दसनाम गोस्वामी समाज के समाज जनों व युवाओ द्वारा राजस्थान में चल रहा है आदि गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक चंद्रभान सिंह आज्ञा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री द्वारा बोर्ड गठित कराने की मांग की गई जिससे ऐतिहासिक काल से ही गोस्वामी समाज देश के विकास में सदैव ही महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है साहित्य संस्कृति कला विज्ञान राजनीतिक एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अविस्मरणीय योगदान करता रहा है परंतु विगत कुछ दशकों से गोस्वामी समाज अवनती की ओर जा रहा है जिससे गोस्वामी समाज के सुशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी भी आसान नहीं रह गई है इसके साथ-साथ ही व्यवसाय हुए राजनीति छेत्र में गोस्वामी समाज पिछड़ चुका है गोस्वामी समाज के मठों मंदिरों की भूमि पर संगठित गिरोह असामाजिक तत्व एवं भू माफिया लोगों कब्जा कर हत्या रहे हैं जिनका कोई संरक्षण नहीं हो रहा है मठ की भूमि एवं डोली भूमि की सुरक्षा की भी सरकार सुनिश्चित व्यवस्था करें राजस्थान में गोस्वामी समाज की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद अभी तक किसी कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया गया है इसलिए दसनाम गोस्वामी समाज द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्रभान सिंह  आक्या से अनुरोध कर आदि गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी बोर्ड के गठन कराने की मांग की जिससे दशनाम गोस्वामी समाज के बोर्ड घटित होने से समाज में मठ मंदिर का विकास का कार्य व समाज के विकास का कार्य  होगा दशनाम गोस्वामी समाज के मनीष पुरी चित्तौड़ उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी घटियावली अजय पुरी भेरु गिरी पालछा ऐवन्त भारती रतन गिरी हुकम गिरी छगन गिरी सेमलपुरा मोनू गिरि गिरिराज गिरी मदन गिरी ऐराल रतनपुरी मिट्ठू गिरी सहित कहीं दशनाम गोस्वामी समाज के युवाओं ने भाग लिया