कार की डिग्गी से 47 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, तीन अवैध गिरफ्तार।

कार की डिग्गी से 47 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त, तीन अवैध गिरफ्तार।

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़, 03 अगस्त। जिले के सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार में अवैध रूप से परिवहन करते हुए 47 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर मंदसौर एमपी की तीन बस्तियों को गिरफ्तार किया। 

     नि के निर्देश पर बुधवार को शीतलहर गुर्जर उप निरीक्षक एनचार्ज थाना सदर निंबाहेडा मय जाप्ता नीमच-चित्तौडगढ़ हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई बिल्कुल स्पष्ट स्पष्ट होने पर रुकवाकर चैक किया गया तो कार के पीछे डिक्की में प्लास्टिक के सफेद कट्टों में कुछ भरा हुआ नजर आया। चैक किया गया तो 03 कट्टो में 47 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चोरी पाया गया। यहां जाप्ता कर अवैध अफीम डोडा का परिवहन करने वाले वाहन चालक मध्य प्रदेश के धनघोड़ा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर के निवासी धर्मेन्द्रसिंह पुत्र मनोहरसिंह सिसौदिया राजपूत व उनके साथी कार में सवार धांघोड़ा थाना भावगढ़ जिला मंदसौर के ही निवासी वीरेंद्रसिंह पुत्र हरेसिंह सिसौदिया राजपूत एंव सूर्यपालसिंह पुत्र महावीरसिंह सिसौदिया राजपूत मॉस डोडा में परिवहन चोरी का आरोप लगाया गया। गिरफ़्तारशुदा पुरालेख से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के संबंध में अनुसंधान जारी है। 

*कार्य करने वाली टीम:-* 

उपनिरीक्षक शीतल गुर्जर, एलेवेटर सुंदर पाल, हेड कनि. रामकुमार, कानि. दिनेश, सुनील, सूर्यभान सिंह और महावीर सिंह।