भारतीय किसान यूनियन भारतीय अफीम किसान विकास समिति  ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के कलेक्ट्री परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसान दिया ज्ञापन विभिन्न मांगों को लेकर तथा साथ ही दी चेतावनी करेंगे बड़ा आंदोलन 

भारतीय किसान यूनियन भारतीय अफीम किसान विकास समिति  ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़ 

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के कलेक्ट्री परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसान दिया ज्ञापन विभिन्न मांगों को लेकर तथा साथ ही दी चेतावनी करेंगे बड़ा आंदोलन

मिली जानकारी अनुसार किसान श्री राम नारायण जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 

धरने की अध्यक्षता लेहरु लाल जाट दौलतपुरा जिला अध्यक्ष ने की मुख्य अतिथि रामनारायण जाट प्रतापगढ़ भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह  चुंडावत ठिकाना चावंडिया

डीक और विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच साहब मालू  ग्राम पंचायत बारू महासचिव शांतिलाल  धाकड़ पालछा शिवलाल मीणा रामलाल पुरवा पांडोली अब्दुल कदिर भालोट मोहन लाल खटीक भालोट छगन लाल पालीवाल कालूराम दांगी दल्ली चंद मीणा पृथ्वीराज धाकड़ रामचंद्र कुमावत पंकज धाकड़ भंवर लाल धाकड़ शांतिलाल धाकड़ मोना  पावली गीसु लाल  धाकड़ घनश्याम प्रजापत भीम सिंह भंवर सिंह सीताराम कुमावत दलपत सिंह और सैकड़ों किसान उपस्थित थे ज्ञापन में मांग की गई पुराने रुके हुए 1980 से आज तक के सभी अफीम के पट्टे बाहर किए जाएं डोडा चुरा सभी सरकार खरीदें अफीम के पट्टे सभी ऑनलाइन किया जावे सितंबर में ही 500000 पट्टे ने दिया जाए विदेशी आयात बंद किया जाए सीपीएस पद्धति पर पुनर्विचार किया जावे ज्ञापन चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर महोदय को दिया भारत सरकार राष्ट्रपति महोदय के नाम से और सभी व्यक्तियों ने अपने एक एक निजी फार्म आवेदन भारत सरकार को देने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को दिए हमारे पुराने रुके हुए सभी अफीम के लाइसेंस जारी किए जाएं और हर एक 26 तारीख पर वापस धरना देकर मीटिंग करके ज्ञापन दिया जाएगा इसलिए सभी किसानों से अपील है प्रत्येक 26 तारीख पर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर उपस्थित हुए यदि हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम लोग बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी भारत सरकार की रहेगी