धनेतकलां समेत 15 गांव के लोग कभी भी बन सकते हैं मगरमच्छ के मुंह का निवाला, बिजली विभाग और नगर परिषद की लापरवाही के चलते,जल्द ले संज्ञान 

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला बेडच नदी तट पर बने एनीकट कम काजवे पुलिया की पिछले 1 साल से बंद है रोड लाइटें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा  मिली जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला से चित्तौड़गढ़ जाने वाले बेडच नदी वाले मार्ग पर जो एनीकट कम काजवे पुलिया बना है उस पर लगे रोड लाइट के खंभे  जो पिछले साल बारिश आई थी उस कारण टूट गया था उसे भी वापस खड़ा नहीं किया गया अब तक और जो खभै  खड़े हैं उन पर भी लाइटें जो बंद हो गई थी वह भी नगर परिषद के द्वारा अब तक वापस नहीं चालू करवाई गई

धनेतकलां समेत 15 गांव के लोग कभी भी बन सकते हैं मगरमच्छ के मुंह का निवाला, बिजली विभाग और नगर परिषद की लापरवाही के चलते,जल्द ले संज्ञान 

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़ 

शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला बेडच नदी तट पर बने एनीकट कम काजवे पुलिया की पिछले 1 साल से बंद है रोड लाइटें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 

मिली जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला से चित्तौड़गढ़ जाने वाले बेडच नदी वाले मार्ग पर जो एनीकट कम काजवे पुलिया बना है उस पर लगे रोड लाइट के खंभे  जो पिछले साल बारिश आई थी उस कारण टूट गया था उसे भी वापस खड़ा नहीं किया गया अब तक और जो खभै  खड़े हैं उन पर भी लाइटें जो बंद हो गई थी वह भी नगर परिषद के द्वारा अब तक वापस नहीं चालू करवाई गई

सबसे बड़ी बात  यह कि अभी बारिश के मौसम के चलते इस पुलिया के ऊपर मगरमच्छ घूमने लगे हैं जिस कारण कभी भी इस पुलिया से गुजरने वाले 15 गांव के लोगों की जान को खतरा बना हुआ है कभी भी कोई भी ग्रामीण जन देर रात अगर यहां से गुजरता है और यदि उसे मगरमच्छ द्वारा कोई हानि पहुंचा दी जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा

अगर इस पुलिया रोड लाइटें वापस पहले की तरह ही चल जाए तो इस हादसे से गांव वालों को बचाया जा सकता है इसलिए समस्त ग्राम वासियों ने किया है निवेदन कि जल्द से जल्द इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग और नगर परिषद इस गंभीर समस्या से हम सब ग्रामवासियों को निजात दिलाएं 

वरना हम सभी गांव के लोग मिलकर कलेक्ट्री में कलेक्टर साहब को ज्ञापन देने जाएंगे