बुनियादी साक्षरता ओर संख्या ज्ञान प्रशिक्षण सम्पन्न
बड़ी सादड़ी ब्लॉक के सौ शिक्षक शिक्षिकाओं का छः दिवसीय प्रशिक्षण आज होटल शिकारवाड़ी में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । नई शिक्षा नीति 2020 की बदलते परिवेश में बदली शिक्षा प्रणाली की नवीनतम तरीकों से गतिविधि आधारित आनंद दायक शिक्षण के गुर दक्ष परशिक्षको ने किया जिनको सभी संभागियो ने पूरे मनोयोग से सहभागिता निभाई ।

बुनियादी साक्षरता ओर संख्या ज्ञान प्रशिक्षण सम्पन्न
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
23जुलाई
बड़ी सादड़ी ब्लॉक के सौ शिक्षक शिक्षिकाओं का छः दिवसीय प्रशिक्षण आज होटल शिकारवाड़ी में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । नई शिक्षा नीति 2020 की बदलते परिवेश में बदली शिक्षा प्रणाली की नवीनतम तरीकों से गतिविधि आधारित आनंद दायक शिक्षण के गुर दक्ष परशिक्षको ने किया जिनको सभी संभागियो ने पूरे मनोयोग से सहभागिता निभाई ।
इस प्रशिक्षण में पुरन प्रकाश शर्मा ,कमलेश धाकड़ ,रमेश उज्ज्वल ,किशन लाल तेली ने दक्ष परशिक्षक की भूमिका प्रभावी तरीके से निभाई ।शिविर के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री शेष करण चारण थे । उक्त जानकारी देते हुए शिविरार्थी भगवत सिंह शक्तावत ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति को यथार्थ के धरातल पर लागू करने में मील का पत्थर साबित होंगी ।