सोयाबीन की फसल अंकुरित होकर लहराने लगी

बड़ी सादड़ी क्षेत्र में खरीफ की फसल की बुवाई के बाद अब सोयाबीन की फसल अंकुरित होकर लहराने लगी है जिसे देखकर किसान भी काफी खुश हैं

सोयाबीन की फसल अंकुरित होकर लहराने लगी

सोयाबीन की फसल अंकुरित होकर लहराने लगी

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

9 जुलाई

बड़ी सादड़ी क्षेत्र में खरीफ की फसल की बुवाई के बाद अब सोयाबीन की फसल अंकुरित होकर लहराने लगी है जिसे देखकर किसान भी काफी खुश हैं

बड़ी सादड़ी सहित दस व बारहदिन से पहले बुआई का कार्य शुरू हो गया था अधिकतर किसानों ने सोयाबीन की अधिक बुवाई की है तथा आंशिक रुप से मक्का, मूंगफली, उड़द की बुवाई भी की है पन्द्रह- बीस दिन की फसल होने के बाद फसल अंकुरित होकर उग चुकी है अब किसान अपने अपने खेतों में घास नियन्त्रण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के विज्ञानियो दवाई पूछकर छिड़काव कर रहे हैं रति चंद जी का खेड़ा गांव मनोहर सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि सोयाबीन की फसल उग चुकी हैं किसान अपने अपने खेतों में खरपतवार नष्ट करने हेतु हाथ से घास-फूस निकाल रहे हैं कुछ दवाइयां छिड़काव कर रहे हैं ताकि फसल की उपज अच्छी-खासी मिल सके