विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल चित्तौड़गढ़ प्रान्त की 2 दिवसीय बैठक संपन्न , योगेश दशोरा बजरंग दल विभाग संयोजक एवम दिलीप बारेगामा जिला सहमंत्री मनोनित*

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल चित्तौड़गढ़ प्रान्त की 2 दिवसीय बैठक संपन्न , योगेश दशोरा बजरंग दल विभाग संयोजक एवम दिलीप बारेगामा जिला सहमंत्री मनोनित*

कपासन दिनांक 9 जुलाई 2023 

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल चित्तोड़ प्रान्त की 2 दिवसीय बैठक की शुरुआत की गई। यह बैठक कल दिनांक 8 जुलाई से 9 जुलाई तक माहेश्वरी समाज संस्थान भीलवाड़ा में आयोजित की गई थी। इसमें 27 जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की केंद्रीय बैठक की जानकारी और कार्य योजना की संक्षिप्त विवेचना की गई। दायित्व विस्तार में जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, जिला मंत्री अनिल चतुर्वेदी, जिला सह मंत्री मदन त्रिपाठी की उपस्थिति में चित्तोड़गढ़ विभाग संयोजक योगेश दशोरा, दिलीप बारेगामा (जिला सहमंत्री), चितौड़गढ़ सह जिला संयोजक मंगल सिंह खंगारोत, राहुल गुर्जर, मातृशक्ति विभाग संयोजिका संगीता ओझा, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी शिवानी साहू, सह संयोजिका जमकु जाट को नवीन दायित्व दिए गए। घोषणा होने के बाद सूचना मिलने पर लगातार बधाई संदेश आने शुरू हो चुके हैं। साथी पदाधिकारियों और धर्मप्रेमी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली।

बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने सांवरिया सेठ में निवासरत स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करके एक-दूसरे का मुँह मीठा करवाया और नवीन दायित्ववान पदाधिकारियों को उनके कुशल और मंगलमय जीवन की कामना की।