रिश्वत लेने के मामले में एक और फॉरेस्ट कर्मचारी शामिल:हुआ फरार, रेंजर सलीम के कोटा घर की नहीं ले पाए तलाशी किया सस्पेंड
बस्सी सेंचुरी रेंजर और उसके नौकर को रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेज दिया गया सोमवार देर रात को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी रेंजर ने खुद के और अपने कर्मचारियों के लिए ₹60000 मांगे थे इतना ही नहीं यह रुपए सिर्फ एक बार के लिए नहीं बल्कि हर महीने के लिए मांगी गई थी
रिश्वत लेने के मामले में एक और फॉरेस्ट कर्मचारी शामिल:हुआ फरार, रेंजर सलीम के कोटा घर की नहीं ले पाए तलाशी किया सस्पेंड
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
बस्सी सेंचुरी रेंजर और उसके नौकर को रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेज दिया गया सोमवार देर रात को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी रेंजर ने खुद के और अपने कर्मचारियों के लिए ₹60000 मांगे थे इतना ही नहीं यह रुपए सिर्फ एक बार के लिए नहीं बल्कि हर महीने के लिए मांगी गई थी
वही फॉरेस्ट के एक और कर्मचारी की भी इस मामले में शामिल होने की जानकारी मिली है लेकिन वह मौके से फरार हो गया है
कोर्ट ने दिया जेल भेजने का आदेश
उदयपुर कैंप के ब्यूरो स्पेशल यूनिट के इंस्पेक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि आवलहेडा बस्सी निवासी भगवान लाल पुत्र लेलायत कुमावत की शिकायत पर ट्रैप कि कार्रवाई की गई थी सोमवार रात को भगवान लाल 60000 रुपए लेकर रेंजर कोटा हाल बस्सी निवासी मोहम्मद अब्दुल सलीम पुत्र अब्दुल कयूम कूरैसी के पास गया था उसी दौरान उसे और उसके सर्वेंट को गिरफ्तार कर लिया गया दोनों को उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया उन्होंने बताया कि इस मामले में एक और कर्मचारी भी शामिल था वह मौके से भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है फोन कर मथंली हिसाब करने वाला कर्मचारी हुआ फरार भगवानलाल खातेदारी किसानों से जलाओ लकड़ियां ले जाकर बेचने का काम करता है रेंजर अब्दुल सलीम ने कई बार उसके काम में अड़चनें डाली है लेकिन एक दिन रैंजर ने भगवान लाल से बस्सी वन श्रेत्र में बिना रुकावट काम करने के लिए हर महीने खुद के और अपने कर्मचारियों के लिए ₹60000 की बंदी कि सोमवार को रेंजर ने अपने एक कर्मचारी भरत मीणा से फोन करवाया भरत ने फोन करके भगवानलाल से कहा कि रेंजर ऑफिस आकर मंथली हिसाहब कर ले बता दें कि एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर भरत तो भाग गया और रेंजर अब्दुल ने रुपए अपने नौकर मदनलाल को दिए मदनलाल ने भी रुपए रेंजर निवास के ऊपर फेंक दिए और कुछ नष्ट करने की कोशिश भी की लेकिन इसी बीच वह पकड़ा गया एसीबी की टीम अब भरत की तलाश में जुटी है
घर पर लगा मिला ताला नहीं ले पाए तलाशी
कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि उदयपुर स्पेशल यूनिट के इंफॉर्मेशन पर अब्दुल सलीम के घोसी मोहल्ला अनंतपुरा कोटा वाले मकान में दबिश दी जहां उनकी पत्नी रहती है लेकिन गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनकी पत्नी चित्तौड़गढ़ चली गई थी हमने एक टीम भेजी लेकिन आरोपी अब्दुल सलीम की पत्नी मौजूद नहीं होने के कारण तलाशी नहीं ले पाए इसकी जानकारी एसीबी तोड़ गढ़ और उदयपुर को दी गई है आरोपी के घर पर किसी जिम्मेदार पर्सन के रहने पर ही तलाशी करवाई जाएगी ््