18 सीआई और एसआई का रेंज ट्रांसफर : चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, आईजी ने जारी किया आदेश

18 सीआई और एसआई का रेंज ट्रांसफर : चुनाव  से पहले बड़ा फेरबदल, आईजी ने जारी किया  आदेश

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

चित्तौड़गढ़ में तैनात 18 पुलिस इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर हो गया है। विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही नियमों की पालना में आईजी उदयपुर अजयपाल लांबा ने सभी के रेंज में ट्रांसफर किए। कुछ पुलिसकर्मियों को तीन साल हो चुके है और कुछ पिछले चुनाव में चित्तौड़गढ़ जिले में तैनात थे। इतने ही पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक चित्तौड़गढ़ जिले में लगाए गए हैं।

आईजी उदयपुर अजयपाल लांबा ने बुधवार देर शाम को एक आदेश जारी किया है। विधानसभा चुनावों की आहट से पहले जिले में नियुक्त सीआई और एसआई जो तीन साल का समय पूरा कर चुके हैं, उनके ट्रांसफर किए हैं।

इसमें चित्तौड़गढ़ सदर सीआई हरेंद्र सिंह सौदा का डूंगरपुर जिले में, सुशीला खोईवाल का उदयपुर, कोतवाल विक्रम सिंह का बांसवाड़ा, गंगरार सीआई शिवलाल मीणा का प्रतापगढ़, कैलाशचंद्र का बांसवाड़ा, बड़ीसादड़ी सीआई कैलाशचंद्र सोनी का प्रतापगढ़, फूलचंद टेलर का उदयपुर, सुनील कुमार का प्रतापगढ़ जिले में ट्रांसफर हुआ है। इसी तरह पुलिस निरीक्षक राम सुमेर मीणा, उदय सिंह, रविंद्र चारण, हनुवंत सिंह सोढा, देवेंद्र सिंह राठौड़, गिरिराज गर्ग, बंसीलाल और श्यामराज को चित्तौड़गढ़ जिले में लगाया है। कई जने ऐसे भी थे जो पिछले चुनावों में यहां चित्तौड़गढ़ तैनात थे। सब इंस्पेक्टर का भी ट्रांसफर सब इंस्पेक्टर मंडफिया थानाधिकारी ओम सिंह, ओंकार सिंह, सुरेशचंद्र, अजयराज सिंह और चंद्रभात का उदयपुर जिले में, गोवर्धन सिंह का बांसवाड़ा, लक्ष्मीलाल, अश्विनी कुमार और अशोक कुमार का डूंगरपुर, रतनलाल का राजसमंद जिले में ट्रांसफर हुआ है। आईजी ने इसी आदेश में ही उप निरीक्षक राम सिंह, नाथू सिंह, लक्ष्मण सिंह, रमेश लाल, भगवत सिंह, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह खंगारोत, उदयलाल, कैलाशचंद्र और श्यामलाल का चित्तौड़गढ़ जिले में ट्रांसफर किया है।