ए पॉजिटिव की ब्लड बैंक में कमी पर 35 किलोमीटर दूर से आकर किया रक्तदान।

रक्तदान और पीड़ित मानवता का जज्बा ऐसा कि कुछ युवा लम्बी दुरी तय करके भी लोगों कि जान बचाने ब्लड बैंक पहुंच रहें है।   ऐसा ही मामला सोमवार को जिला ब्लड बैंक मे देखने को मिला जहा ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड की कमी पर 2 युवाओं ने 35 किलोमीटर दूर से पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया।

ए पॉजिटिव की ब्लड बैंक में कमी पर 35 किलोमीटर दूर से आकर किया रक्तदान।

ए पॉजिटिव की ब्लड बैंक में कमी पर 35 किलोमीटर दूर से आकर किया रक्तदान।

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

रक्तदान और पीड़ित मानवता का जज्बा ऐसा कि कुछ युवा लम्बी दुरी तय करके भी लोगों कि जान बचाने ब्लड बैंक पहुंच रहें है।

  ऐसा ही मामला सोमवार को जिला ब्लड बैंक मे देखने को मिला जहा ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड की कमी पर 2 युवाओं ने 35 किलोमीटर दूर से पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया।

   टीम जीवनदाता के मनोज कुमावत ने बताया की सोशल मीडिया से जब ए पॉजिटिव ब्लड की कमी की जानकारी मिली तो टीम से जुड़े हर्ष अग्रवाल अपने मित्र भरत टेलर के साथ भादसोड़ा से तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया, जिसपर टीम जीवनदाता ने दोनों रक्तवीरों का आभार जताया।

  इस मौके पर ब्लड बैंक से सोहन लाल नायक, लीलाशंकर मौजूद रहें।