भारतीय बहूजन दलित समाज से पैरोकार, शेर, चन्द्र शेखर आजाद पर फायरिंग ---
गोली पेट को छूते हूऐ निकल गई जानलेवा कातिलाना हमले की देशभर से की जा रही है निंदा, आजाद को मिले विशेष सुरक्षा। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने सुरक्षा बढाने के साथ ही, घटना को कायराना बताते हूऐ संलिप्त अपराधियों की गिरप्तारी की मांग की है--

भारतीय बहूजन दलित समाज से पैरोकार, शेर, चन्द्र शेखर आजाद पर फायरिंग ---
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
गोली पेट को छूते हूऐ निकल गई
जानलेवा कातिलाना हमले की देशभर से की जा रही है निंदा,
आजाद को मिले विशेष सुरक्षा।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने
सुरक्षा बढाने के साथ ही, घटना को कायराना बताते हूऐ
संलिप्त अपराधियों की गिरप्तारी की मांग की है--
चितोडगढ 28 जून
उतर प्रदेश के देवबंद क्षेत्र में
वहां से अपने वाहन से गुजरते वक्त
बहूजन दलित समाज से हितेशी चन्द्र शेखर आजाद पर फायरिंग करके गोली मारी गई ,आज सांय पाच बजे के आसपास गोली चला दी गई , जिससे आजाद शैर घायल हूऐ है गनीमत रही कि फायरिंग की गई गोली पैट को छूकर निकल गई वरना बहूत कुछ अनर्थ हो सकता था---
यह किसकी साजिस है,किसने ये साजिस करवाई । सभी कुछ अभी अज्ञात है।
सबसे बडी राहत यही कि आजाद बच गये। वरना प्राण लेने में क्या कमी रह गई।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ राजस्थान से मदन सालवी ओजस्वी ने इस घटना से भारत की छवी को खराब करना बताते हूऐ भारत मेः आज भी दलितो बहूजनों के हित में अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वाले चन्द्र शेखर आजाद पर फायरिंग करके कातिलाना हमले की घोर निंदा करते हूऐ कहा कि देश मैं जातीय नफरती माहोल आज भी जोरों पर है।
आजाद पर जानलेवा हमले की साजिस का पर्दा फास हों।
ओजस्वी ने आजाद की सुरक्षा बढाने की पुरजोर मांग करते हूऐ
कहा कि इस घटना से भारत की छवी पर गहरा असर पडेगा।
मदन सालवी ओजस्वी
सामाजिक सुधार वादी लेखक
जिलाध्यक्ष
भारतीय दलित साहित्य अकादमी
चितोडगढ राजस्थान
28-6-2024