भैंसों से भरी पिकअप लूटने की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, तीन नामजद।
चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाने के धीनवा पेट्रोल पंप के पास से 05 जून को उज्जैन जिले के कामली खेड़ा निवासी ज्ञानसिंह पुत्र नागुलाल गुर्जर की भैसों से भरी पीकअप लूट के मामले का सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी लूट के मामले में 15 जून को सदर निम्बाहेड़ा पुलिस तीन आरोपियों को पिपलिया मंडी से डिटेन कर ला रही थी, जो अपने साथियों के साथ मिल पुलिस पर हमला कर फरार हो गए थे। साथ मे पुलिस के हथियार भी लूट कर ले गए थे।
बफ़ेलो से भरी मशहुर लूटने की वेस्ट का ताज़ातरीन, दो बेघर गिरफ़्तार, तीन समुंदर के किनारे।
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़। सदर निम्बाहेड़ा थाने के धीनावा पेट्रोल पंप के पास से 05 जून को मज्जन जिले के कामली निवासी साथी ज्ञानसिंह पुत्र नागलाल गुर्जर के भाईयों से भरी पिकप लूट के मामले में सदर निम्बाहेड़ा थाने की पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी लूट के मामले में 15 जून को सदर निंबाहेड़ा पुलिस ने पिपलिया मंडी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ला रही थी, जो अपने साथियों के साथ मिल पुलिस पर हमला कर लूट गए थे। साथ में पुलिस के हथियार भी लूट कर ले गए थे।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के अनुसार 5 जून को कामलीखेडा जिला उज्जैन निवासी ज्ञानसिंह पुत्र नागु लाल गुर्जर ने थाना सदर निम्बाहेडा पर अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह संजय गुर्जर व भगवानसिंह बलाई रानीवाडा सांचोर जिला जालोर से तीन भैंसे खरीद कर पिकअप में भर कर अपने गांव कामलीखेड़ा जा रहे थे कि मध्य रात्रि को धीनवा पट्रोल पम्प के पास पहुंचे कि पिछे से एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल पल्सर पर बैठे तीन व्यक्ति ने उनकी पिकअप के आगे गाड़ी लगा दी व कुछ ही देर मे दो और मोटरसाईकिलो पर 4-5 लोग और आये सभी ने गाडी मे से उन तीनो को नीचे खिंच कर डाल दिया और गाड़ी की चाबी छीन ली और लठ व पत्थरो से मारपीट करते हुये करीब 150 मीटर दूर जंगल मे लाईट के पोल पर तीनो को बांध दिया व पिकअप को भैंसो सहित लुट कर ले गये। पिकअप के साथ तीनो के मोबाईल व 14 हजार रूपये नगद भी लुट कर ले गये। घटना की रिपोर्ट पर सदर निम्बाहेड़ा थाने पर लूट का प्रकरण दर्ज जांच नारूलाल उ.नि के जिम्मे की गई।
मामले की घटना की गम्भीरता के मद्देनजर वीरेन्द्रसिंह पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा को मामले का जल्द खुलासा एंव प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। एएसपी बुगलाल मीणा वव डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास व टोल नाको के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये साईबर टीम चित्तौडगढ द्वारा घटना स्थल व रूट के बी.टी.एस डाटा प्राप्त कर विश्लेषण कर घटना में शरीक आरोपियों को नामजद किया गया व आरोपी शातिर बदमाश होने से टीम ने एम.पी पुलिस के सहयोग से दो मुल्जिमान को अलग अलग स्थानों से गिरफतार किये गये एवं तीन मुल्जिमान को नामजद किया है।
तीनों नामजद आरोपियों को सदर निम्बाहेड़ा पुलिस 15 जून को मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से डिटेन कर ला रही थी, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नीमच के पास पुलिस के साथ मारपीट कर हथियार लूट कर भाग गए थे। जिसमें एसआई नारू लाल के दोनों पैरों की जांघो में गोली लगने व एक कानि. के हाथ की उंगली पर गोली लगने से घायल हुए थे।
उक्त फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रत्येक पर 30-30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की थी। जिसमें से दो आरोपियों लखन बावरी व नरेन्द्र बावरी को मंदसौर पुलिस व चित्तौड़गढ़ पुलिस ने इनके ठिकानों पर लगातार दबिश देकर आमजन के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा, जिनसे जिले में अन्य कई लूट व नकबजनी की वारदातें खुलने की संभावना है।
*तरीका वारदातः-*
पिछले दिनों ने पुलिस पुछताच को बताया कि वे सभी लोग एक जगह इक्ट्ठे थे, रात 11 बजे के बाद सभी मोटरसाईकिल यात्रा पर गए, मोटरसाईकिल सवारो, ट्रको और महीनो वगारा एसोसिएशन के आगे मोटरसाईकिल लगा रोक कर अपनी सहेलियां लुटपट की दुनिया कायम रहती है, जो रोज अलग-अलग जगह निश्चित होकर ऐसी घटना को अंजाम देता रहता है।
*गिरफ्तार आपका रिश्ता:-*
01.राहुल पिता श्री भैरूलाल नायक उम्र 26 वर्ष निवासी खोर थाना जावदा जिला नीमच एम.पी.
02. बिरमदास नी दीपक पिता श्री दिनेश दास बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी काचरिया रोड शांति विहार काली थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर एम.पी.
*नमजद मस्जिद:-*
01 लाखन पिता राजू बावरी निवासी पिपलिया पथ हाल जहां 88 क्वाटर झोपड़ पट्टी थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर एमपी
02. नरेंद्र पिता गोवर्धन बावरी निवासी सोकड़ी थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसोर एमपी
03. दिनेश बावरी निवासी झाहाडा थाना नारायणगढ़ मंदा जिलासोर एमपी
*घटना का खुलासा करने वाली टीम:-*
डोभाल वीरेंद्र सिंह पु. नि., उ.नि. नारूलाल, अविनाश बाबूलाल, सुंदरपाल, हेड कनि. रामकुमार, कानि. जीवन लाल, नारायण लाल, जगदीश, रवि, दिनेश, दिनेश सदर निम्बाहेड़ा एवं साइबर सेल के हेडकानि। राजकुमार, कानि. रामावतार, वैद्य कुमार सहित मध्य प्रदेश पुलिस का विशेष सहयोग।
विशेषः साइबर प्रकरण को ट्रैस आउट करने में रामावतार कानि सैल चित्तौडग़ढ़ की विशेष भूमिका रही।