चरलिया में चल रही डांगी पटेल समाज की क्रिक्रेट प्रतियोगिता, गिलुण्ड रहा विजेता।

डांगी पटेल समाज की क्रिक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन चरलिया गदिया में किया जा रहा है।   मुकुंद डाँगी बामणिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शुक्रवार को मैच गिलुण्ड ओर बांसा के बीच खेला गया जिसमे गिलुण्ड विजेता रही। इस आयोजन के मुख्य अतिथि युवा किसान नेता रामप्रसाद जाट थे, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अविनाश जाट रहे। चरलिया आयोजन कमेटी के सदस्य सहित कई वरिष्ठ समाजजन मौजूद थे, जिन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। 

चरलिया में चल रही डांगी पटेल समाज की क्रिक्रेट प्रतियोगिता, गिलुण्ड रहा विजेता।

चरलिया में चल रही डांगी पटेल समाज की क्रिक्रेट प्रतियोगिता, गिलुण्ड रहा विजेता।

डांगी पटेल समाज की क्रिक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन चरलिया गदिया में किया जा रहा है।
  मुकुंद डाँगी बामणिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शुक्रवार को मैच गिलुण्ड ओर बांसा के बीच खेला गया जिसमे गिलुण्ड विजेता रही। इस आयोजन के मुख्य अतिथि युवा किसान नेता रामप्रसाद जाट थे, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अविनाश जाट रहे। चरलिया आयोजन कमेटी के सदस्य सहित कई वरिष्ठ समाजजन मौजूद थे, जिन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। 
  इस दौरान मुख्य अतिथि रामप्रसाद जाट ने 21 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए।
  प्रतियोगिता में समाज की 32 टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 को खेला जाएगा, उसके बाद तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा।