गुमशुदा/तलाश* हमारी माता जी श्रीमती सुशीला देवी त्रिवेदी(निवासी धनेत,ज़िला चित्तौड़गढ़ हाल शोभागपुरा,उदयपुर निवासी) *(गुर्जरगौड ब्राह्मण)*
जो कि दिनांक 23.06.2023,शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे से हमारे निवास स्थान- 11 प्रगति नगर, शोभागपुरा उदयपुर (राज.) (हनुमान जी के मंदिर से नित्य ही दर्शन/ध्यान करके 2:00 बजे तक स्वतः घर आ जाती थी) से रास्ता भटग गई है ।

*गुमशुदा/तलाश* हमारी माता जी श्रीमती सुशीला देवी त्रिवेदी(निवासी धनेत,ज़िला चित्तौड़गढ़ हाल शोभागपुरा,उदयपुर निवासी) *(गुर्जरगौड ब्राह्मण)*
जो कि दिनांक 23.06.2023,शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे से हमारे निवास स्थान- 11 प्रगति नगर, शोभागपुरा उदयपुर (राज.) (हनुमान जी के मंदिर से नित्य ही दर्शन/ध्यान करके 2:00 बजे तक स्वतः घर आ जाती थी) से रास्ता भटग गई है ।
दिमाग से भोली एवं पता बताने में असमर्थ हैं। जिस किसी सज्जन को कहीं पर भी मिले या दिखे कृपया सूचित करने का कष्ट करावे। गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय सुखेर थाना,उदयपुर में लिखवा दी गई हे! मनीष त्रिवेदी(पुत्र) कृपया सूचित करे- 88600 01332