शिविर में हुआ अन्नप्राशन संस्कार
राशमी प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर ग्राम पंचायत आरणी मैं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो बालकों को खिचड़ी दलिया खिला अन्नप्राशन संस्कार किया गया। दो दिवसीय शिविर का समापन करते हुए शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नेता वसीटा ने बताया कि राजस्थान सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में 326लोगों की 1252 योजनाओं में पंजीयन कराएं। *लंबे समय से भटक रहे गोपालपुरा गांव के दिव्यांग भवानी शंकर जाट की शिविर हाथों हाथ पेंशन स्वीकृत होने पर खुशी के आंसू छलक उठे।* परिवहन विभाग के घनश्याम व्यास द्वारा राजस्थान रोडवेज के स्मार्ट कार्ड वितरण किये
शिविर में हुआ अन्नप्राशन संस्कार
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
राशमी प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर ग्राम पंचायत आरणी मैं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो बालकों को खिचड़ी दलिया खिला अन्नप्राशन संस्कार किया गया।
दो दिवसीय शिविर का समापन करते हुए शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नेता वसीटा ने बताया कि राजस्थान सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में 326लोगों की 1252 योजनाओं में पंजीयन कराएं। *लंबे समय से भटक रहे गोपालपुरा गांव के दिव्यांग भवानी शंकर जाट की शिविर हाथों हाथ पेंशन स्वीकृत होने पर खुशी के आंसू छलक उठे।* परिवहन विभाग के घनश्याम व्यास द्वारा राजस्थान रोडवेज के स्मार्ट कार्ड वितरणएक किए
सूचना सहायक राजकुमार खटीक ने लोगो जन आधार कार्ड में संशोधन किए तथा एक व्यक्ति का ₹850 जमा कर चिरंजीवी बीमा करवाया गया। सात लोक कलाकारों के आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविर में तहसीलदार विजय कुमार रेगर ,विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर ,नायब तहसीलदार राम चंद्र वैष्णव , ACBO प्रभु दयाल सैनी ,उप प्राचार्य हीरालाल खटीक, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना, आर पी शंकर लाल बेरवा, डॉ खुबी लाल रेगर ,सरपंच मनीष खटीक, विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता निरंजन, पीएचइडी के कनिष्ठ अभियंता भेरु लाल जाट, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता सोहेल अहमद ,महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सुनीता त्रिपाठी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुभम मीणा ,नेहा शर्मा, आयुर्वेद अधिकारी मनीष टॉक, मुकेश खटीक, अशोक कुमार गौड़ सहित सभी विभक्ति अधिकारी कर्मचारी उपस्थित