शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा 22 जून को कपासन एवं बेगूं में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगे शर्मा चित्तौडगढ पहुंचे..
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा 22 जून गुरुवार को चित्तौड़गढ जिले में आयोजित उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगें।

शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा 22 जून को कपासन एवं बेगूं में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगे
शर्मा चित्तौडगढ पहुंचे..
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौडगढ़ 21 जून 23....
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा 22 जून गुरुवार को चित्तौड़गढ जिले में आयोजित उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगें।
जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश धूत ने बताया कि निदेशक श्री शर्मा बुधवार रात्री को जयपुर से कार द्वारा चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पहुंचे। शर्मा रात्री विश्राम करने के बाद गुरुवार को सुबह कपासन में तथा दोपहर में बेंगू में आयोजित शिविर में भाग लेगे। शिविरों में गांधीवादी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।