सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयास लाए रंग

खुशहाल होता निंबाहेड़ा, विकसित होती छोटीसादड़ी नारे को चरितार्थ करती एक और खुश खबर मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में निंबाहेड़ा में घोषित बीएससी नर्सिंग कॉलेज का संचालन इसी वर्ष से होगा शुरू नर्सिंग कॉलेज हेतु 60 सीटों का आवंटन

सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयास लाए रंग

*सहकारिता मंत्री आंजना के प्रयास लाए रंग*

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

खुशहाल होता निंबाहेड़ा, विकसित होती छोटीसादड़ी नारे को चरितार्थ करती एक और खुश खबर

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में निंबाहेड़ा में घोषित बीएससी नर्सिंग कॉलेज का संचालन इसी वर्ष से होगा शुरू नर्सिंग कॉलेज हेतु 60 सीटों का आवंटन

निंबाहेड़ा 17 जून, 2023

निंबाहेड़ा में यहां विधानसभा चुनाव 2018 के समय वर्तमान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रेस एवं मीडिया के साथियों से मुखातिब होते हुए कहा था कि यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे अवसर दिया तो मैं निंबाहेड़ा को खुशहाल और छोटीसादड़ी को विकसित बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा, उस समय मंत्री आंजना ने पत्रकार साथियों के समक्ष दो नारे भी प्रस्तुत किए थे, इसमें प्रथम नारा खुशहाल होगा निंबाहेड़ा, विकसित होगी छोटीसादड़ी एवं दूसरा नारा सच होंगे सपने, पूरे होंगे वादे था। उक्त दोनों नारों को चरितार्थ करने हेतु मंत्री आंजना पिछले साढ़े 4 वर्षों से लगातार प्रयासरत रहे हैं जिसमें उन्हें ऐतिहासिक सफलताएं भी मिली है। सफलताओ की इसी कड़ी में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में निंबाहेड़ा में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी जो आज मूर्त रूप ले रही है।

विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बजट घोषणा 2023-24 में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निंबाहेड़ा में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जो आज मूर्त रूप ले रही है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी को पत्र लिख निंबाहेड़ा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं जो क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं मानव सेवा को अपना भविष्य बनाने हेतु प्रयासरत युवाओं के लिए एक अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक पल है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निंबाहेड़ा के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा सहित नागौर जिले के नावां में भी नर्सिंग कॉलेज के संचालन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। विभाग द्वारा तीनों ही राजकीय कॉलेज को बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के संचालन की स्वीकृति देते हुए प्रत्येक कॉलेज को 60 सीट आवंटित की है।

निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ कमलेश बाबेल ने राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज के संचालन हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बजट 2023-24 में निंबाहेड़ा में घोषित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के संचालन की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने से सत्र 2023-24 में ही प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। निंबाहेड़ा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्रारंभ होने से क्षेत्र की शैक्षणिक प्रतिभाओं को नर्सिंग करने हेतु अब प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में नहीं जाना पड़ेगा। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी ने स्वीकृति तीनो कॉलेज हेतु सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु ₹50000 एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों हेतु ₹40000 प्रति वर्ष की फीस निर्धारित की है जिसमे सभी शुल्क समाहित होंगे, इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के विद्यार्थियों को ₹1000 अमानत राशि के रूप में भी जमा कराने होंगे जो नॉन रिफंडेबल होंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई उक्त घोषणा के जमीन पर उतरने एवं नर्सिंग कॉलेज के संचालन की स्वीकृति मिलने पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी सोच सदैव ही निंबाहेड़ा एवं छोटीसाड़ी के युवाओं को सरल एवं सुगम शिक्षा और उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाए उपलब्ध करवाने की रही है इसी क्रम में मैंने लगातार प्रयासरत रहते हुए निंबाहेड़ा में राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं राजकीय आईटीआई की स्वीकृति तो दिलवाई ही है साथ ही निंबाहेड़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में M.Com विषय प्रारंभ करवाते हुए MA में भी 4 संकाय शुरू करवाए हैं ताकि क्षेत्र की शैक्षणिक प्रतिभाओं एवं युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु निंबाहेड़ा से पलायन ना करना पड़े। साथ ही छोटीसादड़ी में भी राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण शुरू करवाया जो की अब बनकर तैयार है एवं इसी सत्र से छोटीसादड़ी राजकीय महाविद्यालय भी नवीन भवन में शुरू हो जाएगा। निंबाहेड़ा में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवं राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्रारंभ होने से क्षेत्र के युवाओं को क्षेत्र में ही उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर तो उपलब्ध होंगे ही साथ ही क्षेत्र की आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के मूर्त रूप लेने से राजस्थान की जनता मन ही मन मान चुकी है कि कांग्रेस नीत राजस्थान सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं करती बल्कि उसको पूरा करने हेतु प्रण और दृढ़ संकल्प भी लेती है। इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पूर्व के बजट में की गई लगभग सभी घोषणाएं पूर्णता की ओर है साथ ही बजट 2023-24 में की गई घोषणाएं भी अब जमीन पर उतर कर साकार रूप ले रही है जो कि अपने आप में अतुलनीय उदाहरण है।

मंत्री आंजना ने कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि मैं निंबाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी को प्रदेश के प्रमुख उपखंड मुख्यालयों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर सकूं, इसी संकल्प को लेकर मैं पिछले साढे 4 वर्षों से प्रयासरत हूं। मेरे इस संकल्प को पूरा करने में दोनो ही क्षेत्र की आम जनता सहित बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों सहित सभी वर्गों का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहा है, इसी का परिणाम है कि आज हमारा क्षेत्र राजस्थान में अग्रिम पंक्ति में अपना स्थान बना पाया है। मंत्री आंजना ने जानकारी देते हुए कहा कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है आगामी पखवाड़े में ही उक्त कॉलेज के नवीन भवन के निर्माण हेतु निंबाहेड़ा से बडौली माधोसिंह रोड़ (इशक्काबाद) क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि का आवंटन जिला कलेक्टर द्वारा कर दिया जाएगा। उक्त कॉलेज के निर्माण एवं अन्य सुविधाओं हेतु राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 25 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है जमीन आवंटन पूर्ण होते ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी एवं संभवतया अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह तक उक्त नवीन भवन का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। नवीन भवन के निर्माण होने तक बीएससी नर्सिंग कॉलेज का अस्थाई रूप से संचालन निंबाहेड़ा शहर के हृदय स्थल में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीछे स्थित भवन जिसमें पूर्व में विज्ञान संकाय की विभिन्न प्रयोगशालाओं का संचालन होता था मैं बीएससी प्रथम वर्ष वर्ष की कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।

सत्र 2023-24 में निंबाहेड़ा में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज का संचालन प्रारंभ होने पर क्षेत्र की आम जनता सहित विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, नर्सिंग कर्मियों एवं मानव सेवा को अपना भविष्य बनाने हेतु प्रयासरत विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा का आभार व्यक्त किया।