भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने लिखा भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र। 

भारत में उच्च नीच तथा जातीय नफरत की भावना हो समाप्त, इसके लिए देशभर में, वर्ष भर , गांव गांव स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम हो आयोजित ---

भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने लिखा भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र। 

भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने लिखा भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र। 

भारत में उच्च नीच तथा जातीय नफरत की भावना हो समाप्त, इसके लिए देशभर में, वर्ष भर , गांव गांव स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम हो आयोजित ---

चितोडगढ 31 मई।

भारत में भारतीय सॅविधान लागू होकर लोकतंत्र देश हे , सभी को समानता से जीने ओर मरने का, समानता से जीवन यापन करने का, समानता से सामाजिक कार्यक्रम करने का अधिकार होते हूऐ भी आज देश के कोने कोने में जातिय नफ़रत की भावनाओ से हर दिन अनेको घटनाऐ होती जा रही है।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष एवॅ सामाजिक सुधारों के क्रान्तिकारी लेखक मदन सालवी ओजस्वी चितोडगढ ने बताया कि

उच्च वर्ग के लोग आज भी निम्न वर्ग के साथ जातिय ऊंच नीच की मानसिकता से निम्न वर्ग के लोगों को दबा कर रखते हूऐ, गुलाम बनाऐ हूऐ है।, इसी विचार धारा के चलते प्रदेश में, देश भर मे हर तरफ, गरीबो पिछड़ों , दलितो बहूजनो के साथ हर दिन अनेको घटनाए अन्याय, अत्याचार जुल्म भरी घटनाऐ बढती जा रही हे।

जातिय नफ़रत समाप्त हो इसके लिए सरकार अपने कार्यक्रम आयोजित करते हूऐ देश भर में हर एक गाव स्तर पर जागरुकता लाने के लिए राज्य सरकारों को आदेशित कराने का निवेदन ओजस्वी ने किया है।

समाचार 

मदन सालवी ओजस्वी 

क्रान्तिकारी समाज सुधारकर लेखक एवं

जिलाध्यक्ष 

भारतीय दलित साहित्य अकादमी

चितोडगढ राजस्थान