वृद्धावस्था पेंशन चालू होने पर गट्टू बाई के आंसू छलके
राशमी- ग्राम पंचायत रूद मे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवम महगाई राहत शिविर में पहुंचे राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री व अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के चेयरमेन डॉ शंकर लाल यादव ने उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा के सहयोग से गट्टू बाई को वृद्धावस्थ पेंशन चालू कराई।खुशी के मारे गट्टू बाई की आंखों में आंसू छलक गए।शिविर तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद दो प्रकरण को आपसी सहमति से बटवारा करवाया गया ।सहायक कृषि अधिकारी हेमराज रेगर किसानों को साइल हेल्थ कार्ड वितरण करवाये।
वृद्धावस्था पेंशन चालू होने पर गट्टू बाई के आंसू छलके
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
राशमी- ग्राम पंचायत रूद मे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवम महगाई राहत शिविर में पहुंचे राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री व अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के चेयरमेन डॉ शंकर लाल यादव ने उपखण्ड अधिकारी नीता वसीटा के सहयोग से गट्टू बाई को वृद्धावस्थ पेंशन चालू कराई।खुशी के मारे गट्टू बाई की आंखों में आंसू छलक गए।शिविर तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद दो प्रकरण को आपसी सहमति से बटवारा करवाया गया ।सहायक कृषि अधिकारी हेमराज रेगर किसानों को साइल हेल्थ कार्ड वितरण करवाये।
ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना ,चिकित्सा अधिकारी जमना लाल धाकड़ के सहयोग से मांगीलाल सुखवाल और सागर लक्ष्यकार का ₹850 जमा करा चिरंजीवी बीमा करवाया गया। विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभु दयाल सैनी, प्रधानाचार्य डॉ रतन लाल जाट आरपी खूबी लाल, देवी लाल सालवी,शंकर लाल प्रजापत, गुड्डु खा, बालू राम शर्मा, दिनेश ललकार, अशोक कुमार गौड़ रतन लाल जाट ने सहयोग किया