ग्राम जाशमा में जाशमा से भोपाल सागर रोड पर पंप के सामने विद्युत लाइन टकराने से लगी आग आज

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाशमा में जाशमा से भोपाल सागर रोड पर पंप के सामने विद्युत लाइन टकराने से लगी आग आज वहां मौजूद लाइनमैन शंकर सालवी ने तुरंत प्रभाव से लाइट को बंद करवा कर फायर ब्रिगेड के लिए कॉल किया उसके बाद कपासन से फायर ब्रिगेड आई और फतहनगर से भी फायर ब्रिगेड मंगवानी पड़ी उसके बाद आग पर काबू पाया मौके पर ,जाशमा चौकी हेड कांस्टेबल, कैलाश जाखड़, राजेश जाट जीएसएस उपाध्यक्ष, जीतमल जाट ,जय राम जाट, भगवान लाल जाट एवं समस्त युवा मौजूद थे