शांति से नींद आ जाए समय से भूख लग जाए सौभाग्यशाली होता है
बड़ी सादड़ी आदित्य मुनि साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल जी म सा की आज्ञानुव्रत शासन दीपक आदित्य मुनि जी म सा अटल मुनि जी म सा शासन दीपिका साध्वी श्री प्रेमलता जी म सा आदि ठाणा 24 के सानिध्य में समता प्रवचन हाल में आयोजित धर्मसभा में आदित्य मुनि जी महाराज साहब ने फरमाया कि सभी प्राणी सूख चाहते हैं सुख के लिए सभी साधन जुटाते हैं फिर भी सफल नहीं हो सकते हैं शांति से नींद आ जाए समय से भूख लग जाए यह होता है

शांति से नींद आ जाए समय से भूख लग जाए सौभाग्यशाली होता है
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
25मई
बड़ी सादड़ी आदित्य मुनि
साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल जी म सा की आज्ञानुव्रत शासन दीपक आदित्य मुनि जी म सा अटल मुनि जी म सा शासन दीपिका साध्वी श्री प्रेमलता जी म सा आदि ठाणा 24 के सानिध्य में समता प्रवचन हाल में आयोजित धर्मसभा में आदित्य मुनि जी महाराज साहब ने फरमाया कि सभी प्राणी सूख चाहते हैं सुख के लिए सभी साधन जुटाते हैं फिर भी सफल नहीं हो सकते हैं शांति से नींद आ जाए समय से भूख लग जाए यह होता है
वह सौभाग्यशाली होता सौभाग्य की प्राप्ति से जो सोचता है उससे ज्यादा फल मिलता है व्यक्ति का जीवन छोटा है पर नश्वर है काम अधिक है किसी भी व्यक्ति से पूछा कि काम पूरा हुआ क्या फिर भी वही बताता है कि काम बाकी है कुछ करना है तो एक विषय पर जोर देना है जिससे हमारा काम हो सकता है और आगे बढ़ सकते हैं जिनवाणी दुखी प्राणी को सुखी करने के लिए आई है ऐसी जिनवाणी पुण्यवानी वाले जीव को सुनने के लिए मिलती है जिनवाणी सुनते हैं तो अपनी पुण्यवानी बढ़ती है जो आनंद आ रहा है उस शुभ काम को करता है व्यक्ति काल्पनिक भय लेकर चलते हैं जिससे हम डरते हैं वास्तविक भय लेकर नहीं चलते हैं जो होना है वह होकर रहेगा कई क्षेत्रों से पधारे हुए दर्शनार्थी दर्शन एवं सेवा का लाभ ले रहे हैं समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि
साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के मुखारविंद से, 1 जून को बेंगलूर कि सुश्री लक्की सुराणा की जैन भगवती दीक्षा होने जा रही है नगर में काफी वर्षों बाद दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है