जिला कलक्टर को निरीक्षण में मिली थी शिकायत , आवां गिरदावर निलंबित, तहसीलदार को लगाई फटकार

रिपोर्ट
आवां। राज्य सरकार कि ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में बुधवार को कलेक्टर चिन्मय गोपाल प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराज दिखी। जिसके चलते गंभीर गंभीर लापरवाही बरतने पर आवां भुअभिलेख निरीक्षक गिरदावर को निलंबित करने के निर्देश दिए वहीं दूनी तहसीलदार को भी महंगाई राहत कैंपों की सही प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं देने पर जमकर लताड़ लगाई।
आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने पंचायत भवन पहुंचने पर कलक्टर चिन्मय गोपाल का स्वागत किया कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने आवां पंचायत भवन और लाइब्रेरी कि बनावट कि तारिफ कि ।