शहीद रूपाजी करपाजी धाकड़ के शताब्दी वर्ष एवं प्रताप जयंती पर हुआ 211 यूनिट रक्तदान।
बेगू बिजोलिया किसान आंदोलन के महानायक वीर सपूत किसान केसरी शहीद रूपा जी करपा जी धाकड़ के शहादत के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी परगना कनेरा द्वारा धाकड़ समाज सराय कनेरा में विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन हुआ।

शहीद रूपाजी करपाजी धाकड़ के शताब्दी वर्ष एवं प्रताप जयंती पर हुआ 211 यूनिट रक्तदान।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
बेगू बिजोलिया किसान आंदोलन के महानायक वीर सपूत किसान केसरी शहीद रूपा जी करपा जी धाकड़ के शहादत के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी परगना कनेरा द्वारा धाकड़ समाज सराय कनेरा में विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन हुआ।
शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे किसान केसरी शहीद रूपाजी करपाजी धाकड़ एवं मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया,
शिविर में आस-पास के क्षेत्र के युवाओं ने खूब बढ़ चढ़कर खूब उत्साह दिखाया और 211 रक्तवीरों ने अपना लहू शहीदों ने नाम किया।
शिविर में नारीशक्ति हेमा धाकड़, पायल धाकड़, मंजू धाकड़, मंगला धाकड़ ने रक्तदान कर समाज को अनुकरणीय सन्देश दिया।