बड़ी सादड़ी,बोहेडा निवासी मंदिर के पुजारी ने दिया ईमानदारी का परिचय बासी के सोने चांदी के व्यापारी का 45 ग्राम सोने से भरा बैग लौटाया

बड़ी सादड़ी मैं बोहेड़ा निवासी भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर के पुजारी सत्यनारायण वैष्णव द्वारा रविवार को ईमानदारी का परिचय देते हुए 45 ग्राम सोने से भरा बैग जिसकी वर्तमान कीमत ₹2 लाख 80 हजार बांसी निवासी सोने चांदी के व्यापारी ललित सोनी को लौटाया।

बड़ी सादड़ी,बोहेडा निवासी मंदिर के पुजारी ने दिया ईमानदारी का परिचय बासी के सोने चांदी के व्यापारी का 45 ग्राम सोने से भरा बैग लौटाया

बड़ी सादड़ी,बोहेडा निवासी मंदिर के पुजारी ने दिया ईमानदारी का परिचय बासी के सोने चांदी के व्यापारी का 45 ग्राम सोने से भरा बैग लौटाया

संवादाता राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

21मई

बड़ी सादड़ी मैं बोहेड़ा निवासी भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर के पुजारी सत्यनारायण वैष्णव द्वारा रविवार को ईमानदारी का परिचय देते हुए 45 ग्राम सोने से भरा बैग जिसकी वर्तमान कीमत ₹2 लाख 80 हजार बांसी निवासी सोने चांदी के व्यापारी ललित सोनी को लौटाया।

आपको बता दें कि बांसी निवासी ललित सोनी अपने मोटरसाइकिल पर डिक्की में रख कर 45 ग्राम सोने के जेवरो से भरा बैग लेकर सोने के जेवरो की गुंथाई करने हेतु बड़ी सादड़ी ला रहे थे। रास्ते में डिक्की का ताला खुला होने की वजह से सोने चांदी के जेवर से भरा बैग पंडेडा गांव के आसपास गिर गया। व्यापारी ललित सोनी जब बड़ी सादड़ी पहुंचे तब मोटरसाइकिल की डिक्की खुली हुई पाकर व उसमें जेवरात का बैग नहीं पाकर परेशान हो गए। व्यापारी द्वारा सर्वप्रथम बड़ी सादड़ी से पुनः बांसी की ओर मोटरसाइकिल लेकर बैग को ढूंढने निकल पड़ा, मगर रास्ते में कहीं भी बैग नहीं मिला। व्यापारी द्वारा इसकी सूचना बड़ी सादड़ी के सर्राफा एसोसिएशन और पुलिस थाने में दी गई।

 सत्यनारायण वैष्णव प्रतिदिन बोहेड़ा से बड़ी सादड़ी आते है। बड़ी सादड़ी में ताला रिपेयरिंग व पुरानी बाइक के ताले व ताले की चाबी की दुकान पवन ज्वेलर्स के ठीक सामने है। सत्यनारायण वैष्णव द्वारा पवन सोनी को बताया गया कि बोहेड़ा से बड़ी सादड़ी आते समय पंडेडा गांव के पास उन्हें यह बैग मिला बेग खोलकर देखने पर उसमें सोने चांदी के जेवरात थे। पवन द्वारा इसकी तुरंत सूचना व्यापारी ललित सोनी को दी गई इसे तुरंत पवन ज्वेलर्स पर बुलाकर सत्यनारायण वैष्णव द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए व्यापारी को 45 ग्राम सोने से भरा बैग पुनः लौटा दिया गया। 

व्यापारी द्वारा सोने से भरा बैग मिलने पर पुजारी सत्यनारायण वैष्णव को धन्यवाद दिया गया। उपस्थित लोगों में धर्मेंद्र सोनी बालकृष्ण सोनी मनोज सोनी पवन सोनी गौरव सोनी मदन प्रजापत की मौजूदगी में सत्यनारायण वैष्णव द्वारा व्यापारी ललित सोनी को पवन ज्वेलर्स की दुकान पर बेग दिया गया