अरनिया पंथ मे सजेगा श्याम दरबार, श्याम बाबा के भजनो से गूंजेगी नगरी।

अरनिया पंथ में सजेगा श्याम दरबार, श्याम बाबा के भजनो से गूंजेगी नगरी। ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती अरनिया पंथ मे आज 22 मई को खाटू बाबा का भव्य दरबार सजेगा। जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे निशान यात्रा निकलेगी, शाम को बाबा का भव्य दरबार सजेगा, बाबा का आलौकिक श्रंगार होगा एवं छप्पन भोग लगाया जायेगा। मुख्य रोड बस स्टेण्ड पर विद्यालय परिसर मे आयोजित द्वितीय भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन मे बाबा श्याम को रिझाने कोशिवाडा से भगवत सुथार, मंदसौर से अजय पाटीदार, कुमार दीप और भावेश कुमावत आएंगे जो मीठे मीठे भजनो कि प्रस्तुतियां देगे।

अरनिया पंथ मे सजेगा श्याम दरबार, श्याम बाबा के भजनो से गूंजेगी नगरी।