राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मेहनत लाई रंग_ सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित" 

बड़ीसादड़ी : राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको का सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामँत्री को पत्र लिखकर एवं शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक से तीन बार वार्ता कर शिक्षको के पक्ष को पुरजोर तरीके से रखने के बाद आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी किए है। जो संगठन के संघर्ष को जीत है।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मेहनत लाई रंग_ सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित" 
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मेहनत लाई रंग_ सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित" 

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मेहनत लाई रंग_

सेटअप परिवर्तन के आदेश किये स्थगित" 

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

21मई

 बड़ीसादड़ी : राज्य में प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में शिक्षको का सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामँत्री को पत्र लिखकर एवं शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक से तीन बार वार्ता कर शिक्षको के पक्ष को पुरजोर तरीके से रखने के बाद आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सेटअप परिवर्तन करने नियम 6(3 ) व 6 डी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित करने के आदेश जारी किए है। जो संगठन के संघर्ष को जीत है।

संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा, प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा,सभाध्यक्ष अरविंद व्यास एवं प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के लगातार संघर्ष व अथक प्रयासो के परिणाम स्वरूप उक्त प्रक्रिया स्थगित करने के आदेश से शिक्षको में हर्ष व्याप्त है। संगठन के विभाग संगठन मंत्री डाक्टर हीरालाल लुहार जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत, जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्षी, जिला सभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश दत्त व्यास, जिला महिला मंत्री मधु जैन जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह गौड़, हमीर सिंह राजपूत, नोसर जाट जिला कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करणा, आदि ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक को आभार ज्ञापित किया । उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया सदस्य गोपाल शर्मा ने दी।