रेल्वे टिकिटों की कालाबाजारी करने वाले पर हुई कार्यवाही

18.05.2023 को मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक चित्तौड़गढ़ पोस्ट मय स्टाफ चित्तौड़गढ़ शहर मे चित्तौड़गढ़- निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित  ई मित्र नामक दुकान पर समय करीबन 11.10 बजे पहुंचे तथा दुकान के काउंटर पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने उसका नाम मोंटू जयसवाल श्रीपुरा,बताया बाद उससे रेल्वे टिकिट बुक करने बाबत पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त दुकान का संचालन वह पिछले करीबन 1 वर्ष से स्वयं कर रहा

रेल्वे टिकिटों की कालाबाजारी करने वाले पर हुई कार्यवाही

रेल्वे टिकिटों की कालाबाजारी करने वाले पर हुई कार्यवाही

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़


 18.05.2023 को मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक चित्तौड़गढ़ पोस्ट मय स्टाफ चित्तौड़गढ़ शहर मे चित्तौड़गढ़- निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित  ई मित्र नामक दुकान पर समय करीबन 11.10 बजे पहुंचे तथा दुकान के काउंटर पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने उसका नाम मोंटू जयसवाल श्रीपुरा,बताया बाद उससे रेल्वे टिकिट बुक करने बाबत पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त दुकान का संचालन वह पिछले करीबन 1 वर्ष से स्वयं कर रहा

एवं उक्त दुकान पर वह ऑन लाइन कार्य आधार कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं रेल्वे की आरक्षित ई टिकिट बुक करने का इत्यादि कार्य करता है । उसने रेल्वे टिकिट बुक करने हेतु कोई भी लाइसेन्स नहीं होना बताया बाद बताया कि उसने IRCTC की एक पर्सनल आईडी बनाई हुई है । जिसके माध्यम से रेल्वे आरक्षित ई टिकिट बुक कर जरूरत मंद व्यक्तियों को टिकिट की कीमत से 50 रुपए प्रति टिकिट अतिरिक्त कमिशन लेकर बेचता है । उपरोक्त पर्सनल ID से रेल्वे आरक्षित ई टिकिट बुक करने के दौरान टिकटों के पैसों का भुगतान उसके सेंती चित्तौड़गढ़ मे स्थित HDFC के बैंक खाता संख्या से Paytm UPI के माध्यम से करना बताया । उसके साथ उक्त कार्य में अन्य कोई भी संलिप्त नहीं है और नाही वह किसी अन्य एजेंट आदि के लिये कार्य करता है । बाद उसके द्वारा पूर्व मे उपरोक्त पर्सनल यूजर आईडी से बुक किए गए कुल 24 नग ई टिकिट के प्रिंट दुकान पर रखे लैपटॉप से निकालकर पेश किए । जिनको चेक करने पर 24 रेल्वे आरक्षित ई टिकिट (कुल कीमत रुपये- 27499), जिसमे 04 टिकिट पर यात्रा शेष (कीमत- 3822.20 रुपए) व 20 टिकिटों पर यात्रा पूर्ण (कीमत- 23676.80 रुपये) होना पाया । बाद मौके की आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसके द्वारा पेश किए गए कुल 24 नग रेल्वे आरक्षित ई टिकिटो, रेल्वे टिकिट बुक करने मे उपयोग किए गए Dell कंपनी का काले रंग के लैपटॉप एवं उसके Oppo कंपनी के मोबाइल फोन को वजह सबूत रूबरू पंचान जप्त कर कब्जे RPF लिया गया । बाद उक्त दुकान संचालक को मय मुद्दामाल RPF पोस्ट चित्तौड़गढ़ पर लेकर आए, उक्त मामले की आगे की जांच ASI सुभाष चंद शर्मा को दी गई । बाद उसके गुनाहास्वीकारोक्ति कथन दर्ज किए मामला रेल्वे आरक्षित ई टिकिटों का अवैध व्यापार/काला बाजारी करने का पाने पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 368/2023 अंतर्गत धारा 143(1)(a) रेल अधिनियम, दिनांक 18.05.2023 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को इसी अधिनियम की धारा 179(2) के तहत नियमानुसार गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया । 
अभियुक्त को दिनांक 19.05.2023 को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा । प्रकरण की जांच सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद शर्मा द्वारा जारी है ।