कमलाबाई बेरवा के परिवार को मिला चिरंजीवी बीमा योजना के 5 लाख रु का लाभ -

मुख्यमंत्री  अशोक  गहलोत की लाभकारी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमी के राजस्व गांव कीरखेड़ा निवासी रामलाल बेरवा अपने खेत पर सिचाई  करते समय बिजली का करंट लगने से उनकी मृत्यु 17 मार्च को हो गई थी परिवार को आर्थिक सहायता  पहुचाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण लाल कीर ने  व ग्रामवासियो ने  चिरंजीवी बीमा योजना में आवेदन कराया ।

कमलाबाई बेरवा के परिवार को मिला चिरंजीवी बीमा योजना के 5 लाख रु का लाभ -

कमलाबाई बेरवा के परिवार को मिला चिरंजीवी बीमा योजना के 5 लाख रु का लाभ -

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

मुख्यमंत्री  अशोक  गहलोत की लाभकारी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमी के राजस्व गांव कीरखेड़ा निवासी रामलाल बेरवा अपने खेत पर सिचाई  करते समय बिजली का करंट लगने से उनकी मृत्यु 17 मार्च को हो गई थी परिवार को आर्थिक सहायता  पहुचाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण लाल कीर ने  व ग्रामवासियो ने  चिरंजीवी बीमा योजना में आवेदन कराया ।

जिला कलेक्टर  अरविंद पोसवाल,उपखण्ड अधिकारी श्रीमती नीता वसीटा ,विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर, एवं  ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महेंद्र  कुमार शर्मा ,चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भारद्वाज, एवम नेहा शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीने प्रकरण को संघान में लाते हुए प्रार्थी को चिरंजीवी  बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिए आवेदन कोराज्य सरकार के पास भेजा गया। एक माह के भीतर ही कमला बाई के खाते में  चिरंजीवी बीमा राशी 5 लाख रु का लाभ मिला। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान  एवं महंगाई राहत शिविर में 350 परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कराया गया में शिविर में पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोशन लाल जाट, गांधी दर्शन समिति के आशीष तिवाड़ी ,एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे संचालन अशोक कुमार गौड़ ने किया।