#शाबाश_जाबांज_रमेश_मीणा [बहादुरी पर राजस्थान पुलिस डीजीपी ने ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की] 

चुरू, सुजानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल #रमेश_मीणा की बहादुरी और साहस को सलाम है। रमेश ने कंधे में गोली लगने के बावजूद ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग करने वाले बदमाश को बिना अपनी जान की परवाह किए बैगर पकड़ लिया। अपने ज़ख्मी हाथ से ही उसे घसीट कर लॉकअप में बन्द कर बडी वारदात को नाकाम किया। डीजीपी ने कॉन्स्टेबल रमेश मीणा को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (गलेंट्री प्रमोशन) देने की घोषणा की है। कांस्टेबल रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रमेश मीणा, चूरू के कुशालपुरा निवासी है तथा वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ।

#शाबाश_जाबांज_रमेश_मीणा  [बहादुरी पर राजस्थान पुलिस डीजीपी ने ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की] 

#शाबाश_जाबांज_रमेश_मीणा

[बहादुरी पर राजस्थान पुलिस डीजीपी ने ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की] 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चुरू, सुजानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल #रमेश_मीणा की बहादुरी और साहस को सलाम है। रमेश ने कंधे में गोली लगने के बावजूद ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग करने वाले बदमाश को बिना अपनी जान की परवाह किए बैगर पकड़ लिया। अपने ज़ख्मी हाथ से ही उसे घसीट कर लॉकअप में बन्द कर बडी वारदात को नाकाम किया। डीजीपी ने कॉन्स्टेबल रमेश मीणा को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (गलेंट्री प्रमोशन) देने की घोषणा की है। कांस्टेबल रमेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रमेश मीणा, चूरू के कुशालपुरा निवासी है तथा वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ।

पुलिस थाना सुजानगढ़ के जाँबाज़ सिपाही #रमेश_मीणा जी ने जिस तरह हाथ में गोली लगने के बाद भी उसी हाथ से आरोपी को पकड़कर जिस साहस से पकड़ा वो तारीफ़े काबिल है 

आप जैसे जाँबाज़ सिपाहियों पर गर्व है