धनेतकलां नदी मार्ग पर बने पुलिया पर ट्रॉली भर बजरी बीचो-बीच पड़ी है जो बनेगे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब

(बेडच नदी)शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कलां से चित्तौड़गढ़ जाने वाले नदी  मार्ग पर बने एनीकट पुलिया पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा गिरा दी गई है जिस कारण से यहां से गुजरने वाले 15 गांव के राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जब तक यह यहां से हटा नहीं दी जाती है 

धनेतकलां नदी मार्ग पर बने पुलिया पर ट्रॉली भर बजरी बीचो-बीच पड़ी है जो बनेगे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

(बेडच नदी)शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कलां से चित्तौड़गढ़ जाने वाले नदी  मार्ग पर बने एनीकट पुलिया पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा गिरा दी गई है जिस कारण से यहां से गुजरने वाले 15 गांव के राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जब तक यह यहां से हटा नहीं दी जाती है 

मिली जानकारी अनुसार धनेत कला गांव से चित्तौड़गढ़ जाने वाले मार्ग पर एनीकट कम काज में पुलिया बना हुआ है  बेडच नदी पर

उसी पुलिया के बीचो बीच अज्ञात ट्रैक्टर चालक द्वारा एक अवैध ट्रॉली भर बजरी मध्य रात्रि को खाली करके चला गया है प्रथम दृष्टया यह संदेह लग रहा है कि हो सकता। वजन अधिक होने के कारण ट्रैक्टर चालक द्वारा नदी के उस तरफ ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रैक्टर चढ़ाई नहीं कर पाया होगा और वापस पीछे आ गया होगा तथा साथ ही यह भी हो सकता है जो एक प्रकार की सरकार द्वारा अभी बजरी पर रोक लगाई हुई है हो सकता है उस डर की वजह से भी अगर वह अवैध रूप से बजरी पर लाया होगा तो उसे सूचना मिल गई हो मोबाइल द्वारा कि आगे माइनिंग वाले या पुलिस वाले खड़े हैं चेकिंग चल रही है अवैध बजरी की तो वह मारे डर के यही खाली करके चला गया हो 

खैर कारण कुछ भी रहा हो लेकिन इस घटना की वजह से आज जब तक यह बजरी यहां से नहीं हटेगी जब तक यहां से गुजरने वाले 15 गांव के राहगीरों को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा अतः संबंधित विभाग से निवेदन है कि जल्द से जल्द इसको यहां से हटवा कर राहगीरों के लिए रास्ता पहले की तरह सुगम बनाया जावे 

और साथ ही समस्त यहां से गुजरने वाले उन सभी 15 गांवों के राहगीरों से निवेदन है कि यहां तो दूसरे वाले रास्ते से जाएं जो थोड़ा दूरी तय करने पड़ेगा नजदीकी गांव डगला का खेड़ा से होकर कपासन चौराहे की तरफ से चित्तौड़गढ़ पहुंचता है या फिर यहां से गुजरे तो सावधानी रखें क्योंकि पास में नदी में जानमाल का खतरा हो सकता है आपको यह वीडियो इसी मंसा के साथ जनहित के लिए वायरल किया गया है