आदतन अपराधी नानालाल मोग्या पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा।*

चित्तौड़गढ़। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने आदि अपराध करने के आदतन अपराधी नानालाल मोग्या की गिरफ्तारी पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।

आदतन अपराधी नानालाल मोग्या पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा।*

*आदतन अपराधी नानालाल मोग्या पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा।*

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

    चित्तौड़गढ़। हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने आदि अपराध करने के आदतन अपराधी नानालाल मोग्या की गिरफ्तारी पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।

      पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि बड़ीसादड़ी थाने के नलवई निवासी आदतन अपराधी नानालाल उर्फ दिलीप सिंह पुत्र नंदा मोग्या जिला चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखना व पुलिस पर जानलेवा हमला करना आदि संगीन अपराधों में लिप्त होकर कई समय से फरार चल रहा है। नानालाल मोग्या की गिरफ्तारी हेतु आसपास के जिलों राज्यों में कई संभावित स्थानों पर तलाशी की गई, परंतु फरार अपराधी नानालाल का कोई पता नहीं चल पाया। नानालाल की गिरफ्तारी पर पूर्व में महानिदेशक पुलिस कार्यालय से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपये किया गया है।

     पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त नानालाल की गिरफ्तारी हेतु जिला स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।