गैस गीजर हादसे में उपचाररत मासूम बालक का भी हुआ निधन*

परिवार पर फिर टूटा दु:खों का पहाड़* शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। गीजर गैस हादसे में बुधवार को बाथरूम में नहाने गए दम्पती के साथ अचेत हुआ मासूम बच्चे का भी निधन हो गया।        अभी माता पिता की चिता की अग्नि भी शांत नही और मासूम पुत्र भी चल बसा।

गैस गीजर हादसे में उपचाररत मासूम बालक का भी हुआ निधन*

*गैस गीजर हादसे में उपचाररत मासूम बालक का भी हुआ निधन*

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

*परिवार पर फिर टूटा दु:खों का पहाड़*

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। गीजर गैस हादसे में बुधवार को बाथरूम में नहाने गए दम्पती के साथ अचेत हुआ मासूम बच्चे का भी निधन हो गया। 

      अभी माता पिता की चिता की अग्नि भी शांत नही और मासूम पुत्र भी चल बसा।

       बच्चे के माता पिता का दाह संस्कार कर अभी परिजन घर लौटे ही थे। परिजनों की आंखों से आंसू अभी छुटे भी नही थे अचानक बच्चे की मौत की खबर पाकर परिजनों की हर आंख से अश्रुधारा फुटपडी। 

   फिर परिवार में, घर, मोहल्ले, गाँव में मातम छा गया। 

     आपको बता दे कि कल कस्बे के एजेंसी मोहल्ले में व्यापार मंडल अध्यक्ष रतनलाल झंवर के सुपौत्र व सुरेश झंवर के पुत्र शिवनारायण व पुत्रवधु कविता तथा पौत्र विहान बाथरूम में नहाते समय अचेत जो हए। अस्पताल लेजाने पर चिकित्सकों ने दम्पती को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे को भीलवाड़ा रैफर करदिया था। घटना के 20 घंटे बाद जिंदगी मौत से जूझ रहा मासूम जिंदगी की जंग हार गया।