दो टॉप टेन आरोपी गिरफ्तार* *करीब 9 वर्ष व 4 वर्ष से फरार थे आरोपी।*
चित्तौड़गढ़।बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने नो साल व चार साल से फरार वांछित थाना स्तर के टॉप टेन दो अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

*दो टॉप टेन आरोपी गिरफ्तार*
*करीब 9 वर्ष व 4 वर्ष से फरार थे आरोपी।* दो
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़।बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने नो साल व चार साल से फरार वांछित थाना स्तर के टॉप टेन दो अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान डीएसपी बडीसादडी श्री नगेन्द्र कुमार सुपरविजन में थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कैलाश चन्द सोनी पुनि के निर्देशन में गठित टीम द्वारा थाना के वांछित दो टॉप टेन आरोपी करीब नौ साल से फरार बरबडिया थाना बूंगडा जिला बांसवाड़ा निवासी 35 वर्षीय देवीलाल पुत्र रकमा मीणा व करीब चार साल से फरार महुड़ा थाना बड़ीसादड़ी जिला चित्तौडगढ निवासी आशिष पुत्र नोकललाल मेनारिया को गिरफतार किया है।
विशेष पुलिस टीम :- कानि बहादुरसिंह, कलीराम, बाबुलाल व सुरेशचंद्र।