रामनवमी शोभायात्रा में खेड़ा कच्छवासा से जुटेंगे 1 हज़ार रामभक्त
डूंगरपुर। रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को डूंगरपुर नगर में निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर खेड़ा कच्छवासा में राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में रविवार देर रात बैठक हुई। नरेश पाटीदार ने बताया कि रामनवमी के इस पर्व पर इस बार डूंगरपुर में रामलला का जयकारा गूंजेगा।

रामनवमी शोभायात्रा में खेड़ा कच्छवासा से जुटेंगे 1 हज़ार रामभक्त
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
डूंगरपुर। रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को डूंगरपुर नगर में निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर खेड़ा कच्छवासा में राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में रविवार देर रात बैठक हुई। नरेश पाटीदार ने बताया कि रामनवमी के इस पर्व पर इस बार डूंगरपुर में रामलला का जयकारा गूंजेगा।
कवि सुनील पटेल ने कहा की रामनवमी शोभायात्रा में खेड़ा कच्छवासा से इस बार 1 हज़ार रामभक्त जुटेंगे। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम में सभी के प्रति प्रेम की अगाध भावना कूट-कूटकर भरी थी। उनकी प्रजा वात्सल्यता, न्यायप्रियता और सत्यता के कारण ही उनके शासन को आज भी ‘आदर्श’ शासन की संज्ञा दी जाती है और आज भी अच्छे शासन को ‘रामराज्य’ कहकर परिभाषित किया जाता है। ‘रामराज्य’ सुख, शांति एवं न्याय का राज्य। रामनवमी पर्व वास्तव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की गुरु सेवा, माता-पिता की सेवा व आज्ञापालन, जात-पात के भेदभाव को मिटाने, क्षमाशीलता, भ्रातृप्रेम, पत्नीव्रता, न्यायप्रियता आदि विभिन्न महान् आदर्शों एवं गुणों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है। अनूप चौबीसा ने कहा कि इस बार रामनवमी की विशाल शोभायात्रा में 60 हज़ार से अधिक रामभक्त भाग लेने जा रहे हैं। गांव के युवाओं व बुजुर्गों द्वारा रामनवमी के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर लवलेश कलाल,भंवरलाल सुथार, मृगेंद्र चौबिसा,राजेंद्र सिंह राठौड़, गौरव पंचाल, भव्य कलाल व नारायणलाल सेवक मौजूद रहे। आभार पराग शर्मा ने जताया।