सेतुमार्ग माहेश्वरी सेवा समिति चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी बैठक आयोजित, 19 को मनाएंगे रंगतेरस।
सेतुमार्ग माहेश्वरी सेवा समिति चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी की बैठक बालमुकुन्द सोमानी की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में रंगतेरस पर आगामी 19 मार्च को समाज का सामुहिक भोज गोठ केसरबाग हर्षनगर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सेतुमार्ग माहेश्वरी सेवा समिति
चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी बैठक आयोजित, 19 को मनाएंगे रंगतेरस।
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
।सेतुमार्ग माहेश्वरी सेवा समिति चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी की बैठक बालमुकुन्द सोमानी की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में रंगतेरस पर आगामी 19 मार्च को समाज का सामुहिक भोज गोठ केसरबाग हर्षनगर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सामुहिक गोठ का संयोजक राजेंद्र आगाल को बनाया गया। श्री सर्वेश्वर पार्क हर्षनगर के प्रांगण में सामुहिक होली खेलने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। होलीकोत्सव के तहत भजनों व गीतों की प्रस्तुति सेतुमार्ग माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा दी जायेगी। कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा घर घर जाकर सामुहिक रंगतेरस मनाने व सामुहिक भोज में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा।बैठक में वरिष्ठ संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड विनोद लढ़ा बद्री काबरा राजेश धूत अशोक बांगड कमल खटोड़ अमित सोमानी नरेश बाहेती सतीश मंडोवरा संध्या काबरा कृष्णा सोमानी वंदना काबरा रतन काबरा मंजू धूत आदिने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।