चंदेरिया में नलों में पिछले एक सप्ताह से आ रहा मटमेला गन्दा पानी।

उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में पिछले एक सप्ताह से दूषित एवं दुर्गंध युक्त जल नलों से लोगो के घरो तक पहुंच रहा है

चंदेरिया में नलों में पिछले एक सप्ताह से आ रहा मटमेला गन्दा पानी।

चंदेरिया में नलों में पिछले एक सप्ताह से आ रहा मटमेला गन्दा पानी।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

।उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में पिछले एक सप्ताह से दूषित एवं दुर्गंध युक्त जल नलों से लोगो के घरो तक पहुंच रहा है।

 भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हंसराज सुवालका ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा दी जा रही मटमेले पानी की सप्लाई से क्षेत्रवासी परेशान है एवं लोगों के बीमार होने की आशंका है, गौरतलब है कि अभी कई त्यौहार नजदीक है एवं छात्रों की परीक्षाएं चल रही है ऐसे में लोगों को अन्य संसाधनों से जलापूर्ति करनी पड़ रही है। सुवालका ने बताया कि अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।