वरिष्ठ नागरिक मंच की अनूठी पहल, महिलाओं को ही समर्पित किया मंच, महिला शक्ति ही मंचासीन व वक्ता। 

वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान, उपशाखा प्रतापनगर की संगोष्ठी लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर, प्रतापनगर में आयोजित की गई जिसमे "महिला दिवस" को लेकर मातृशक्ति के सम्मान में मंच ने नवाचार करते हुवे केवल महिलाओं को मंच सुपुर्द कर कार्यक्रम संचालन से लेकर मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति व कार्यक्रम की अध्यक्षता का अधिकार भी महिला शक्ति को दिया गया। 

वरिष्ठ नागरिक मंच की अनूठी पहल, महिलाओं को ही समर्पित किया मंच, महिला शक्ति ही मंचासीन व वक्ता। 

वरिष्ठ नागरिक मंच की अनूठी पहल, महिलाओं को ही समर्पित किया मंच, महिला शक्ति ही मंचासीन व वक्ता। 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

। वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान, उपशाखा प्रतापनगर की संगोष्ठी लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर, प्रतापनगर में आयोजित की गई जिसमे "महिला दिवस" को लेकर मातृशक्ति के सम्मान में मंच ने नवाचार करते हुवे केवल महिलाओं को मंच सुपुर्द कर कार्यक्रम संचालन से लेकर मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति व कार्यक्रम की अध्यक्षता का अधिकार भी महिला शक्ति को दिया गया। 

   उपशाखा के उपाध्यक्ष शशिरंजन तिवाड़ी ने बताया कि विश्व महिला दिवस कार्यक्रम के तहत मंच महिला सदस्यों व अन्य चित्तौड़ की प्रतिभाशाली महिला सख्शियत को आमंत्रित किया गया जिसमे "महिला शशक्तिकरण व समाज मे इनकी बढ़ती भूमिका एक सराहनीय कदम" पर चर्चा रखी गई, जिस पर मुख्य अथिति व वक्ता विमला सेठिया ने मंच की इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद अर्पित करते हुवे कहा कि महिलाओं की दोहरी भूमिका का सर्वत्र सम्मान होना चाहिए ताकि उन्हें उचित न्याय प्राप्त हो सके, इसी विषय पर सरस्वती शर्मा, शारदा टेलर, अंजना जैन, विशिष्ठ अथिति सरस्वती जैन व अरबन बैंक एमडी वंदना वजरानी, प्रमिला चोखडा, निर्मला जोशी, डॉ कुसुम टेपण, माया व्यास,गायत्री व्यास, प्रो.रेखा खोईवाल ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुवे "नारी शक्ति,नारी संस्कार,नारी संस्कृति व नारी की प्राचीनकाल से घर-परिवार, समाज व समग्र उत्थान के लिए उसकी भूमिका पर चर्चा की व ऐसी संगोष्ठी को अति महत्वपूर्ण व प्रासंगिक बताया। 

  सचिव रमेश चाष्टा ने बताया कि उपस्थित सभी महिलाओं को वरिष्ठ नागरिक मंच की और से उपरना पहनाकर श्रीफल व फाइल फोल्डर देकर सम्मनित किया गया तथा युवा महिलाओं ने वरिष्ठ महिलाओं की दीप आरती कर माहौल को गरिमामय व भावुक बना दिया। 

  कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच जिलाध्यक्ष की पत्नी लाडकंवर जैन ने की व सभा का संचालन वरिष्ठ नागरिक मंच महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा सुशीला लढ़ा द्वारा किया गया जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि इस संसार के विकास की सारी उपलब्धियां महिलाओं के समर्पण व त्याग का ही प्रतिफल है जिससे इनकार नही किया जा सकता।

  इस सभा मे वरिष्ठ नागरिक मंच के जिलाध्यक्ष बसंतीलाल जैन, महासचिव आर.एस. आमेरिया, देवी सिंह राव, कृष्णगोपाल सोनी, सत्यनारायण टेलर सहित कई पदाधिकारी व सदस्यगण अपनी धर्मपत्नियो सहित उपस्थित थे, वही विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाली महिलावृन्द जिसमे शारदा टेलर, प्रेमलता कुमावत ,पारस देवी, कुसुम जैन, कला ईनानी, सरिता देवी, शशि कला गुप्ता ,सुमन गुप्ता ,सुमन सुरेलिया, धापू मेनारिया, किरण देवी, मनोरमा कवर, भगवती देवी, कमला देवी सोनी ,पुष्पा सोमानी, मीरा स्वर्णकार ,कृष्णा ऋषि, निर्मला जोशी ,इंदिरा शर्मा, निर्मला राव ,हेमलता राव ,श्रद्धा पुरोहित माया व्यास, सूरज कुमार मुथा ,चंद्रकला देवपुरा, प्रीति सारस्वत, बीना सिसोदिया, कविता ,कमला कोठारी ,

विष्णु प्रिया, लता मंगवानी, गायत्री व्यास, इंदिरा भट्ट ,सुनीता मेंलाना, पुष्पा माहेश्वरी ,रेखा वैष्णव ,रुकमणी देवी, अनिता कुमावत, गायत्री, प्रमिला चोखडा, मंजू लता शर्मा, प्रेमलता त्रिपाठी, ज्योति शर्मा ,चंचल शर्मा सहित कई महिला जन उपस्थित थे, वही कल ही मंच की नई सदस्यता ग्रहण करने वाली निर्मला राव व मंजुलता शर्मा का भी विशेष स्वागत किया गया।