सांसद जोशी कि अनुशंसा पर बनेगी बरसो से लंबित 3 किलोमीटर लम्बी सड़क, ग्रामीणों कि राह होंगी आसान।
शम्भूपुरा। जिले के सामरी पंचायत मे गांव बड़ का अमराना से सतखंडा मुख्यमार्ग तक 3 किलोमीटर कि सड़क कि सांसद सीपी जोशी कि अनुशंसा पर स्वीकृति पर अब ग्रामीणों कि राह आसान होंगी।

सांसद जोशी कि अनुशंसा पर बनेगी बरसो से लंबित 3 किलोमीटर लम्बी सड़क, ग्रामीणों कि राह होंगी आसान।
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शम्भूपुरा। जिले के सामरी पंचायत मे गांव बड़ का अमराना से सतखंडा मुख्यमार्ग तक 3 किलोमीटर कि सड़क कि सांसद सीपी जोशी कि अनुशंसा पर स्वीकृति पर अब ग्रामीणों कि राह आसान होंगी।
गोरतलब है कि इस मार्ग से रोज सेकड़ो लोग होकर गुजरते है लेकिन खराब मार्ग के चलते लम्बे समय से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, ग्रामीणों कि इस लंबित मांग पर सांसद जोशी कि अनुशंसा पर इस 3 किलोमीटर लम्बी सड़क पर डामरीकरण हेतु डेढ़ करोड़ रूपये कि प्रशासनिक स्वीकृति होने पर सरपंच प्रतिनिधि कुकालाल डांगी, शैतान सिंह अमराना, पप्पु डांगी, बबलू सिंह, भेरूलाल अमराना, सरपंच गोपाल लाल सहित ग्रामवासियो ने सांसद जोशी का आभार जताया।