श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा गुजरात ने लिया 1001 मंदिर बनाने का संकल्प
धार जिले में दो मंदिर का भूमि पूजन एवं 12 फोटो मंदिर की स्थापना

श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा गुजरात ने लिया 1001 मंदिर बनाने का संकल्प
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
धार जिले में दो मंदिर का भूमि पूजन एवं 12 फोटो मंदिर की स्थापना
गुजरात। श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा गुजरात द्वारा 2030 तक 1001 मंदिर बनाने का संकल्प लिया गया। जिससे उमिया माताजी के प्रति लोगों में श्रद्धा भक्ति भाव बढ़े। जिसको लेकर 28 फरवरी मंगलवार ग्राम बिछिया एवं लेडगांव में उमिया माताजी के मंदिर का भूमि पूजन ,बड़ोदिया, मोरगांव , लेडगांव में फोटो मंदिर की स्थापना होगी। 1 मार्च बुधवार को चीराखान , रानीपुरा ,बामन्दा ,जालमपुरा, बिडवाल में फोटो मंदिर की स्थापना होगी ।दिनांक 2 मार्च गुरुवार को गाजनोद, रेशमगारा ,रतनपुरा कोद में फोटो मंदिर की स्थापना की जाएगी। लेडगांव , बिडवाल एवं कोद में रात्रि में सभा का आयोजन रखा गया है।
गुजरात से पधारे हुए अतिथियों में दिलीप भाई पटेल नेताजी महामंत्री श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा, श्री गोविंद भाई वरमोरा अध्यक्ष फोटो मंदिर श्री उमिया माता संस्थान उंझा, प्रवीण भाई पटेल अध्यक्ष श्री उमिया परिवार संगठन समिति श्री उमिया माताजी संस्थान ऊंझा मध्य प्रदेश से श्री उमिया माताजी संस्थान उंझा गुजरात के कारोबारी ट्रस्टी डॉक्टर भगवान भाई पाटीदार सरदारपुर ,सेठ राधेश्याम पाटीदार उज्जैन ,रामचंद्र पाटीदार उमिया धाम करौंदिया ,दिनेश पाटीदार तितरोद मंदसौर, राजेश कर्णावटी नीमच ,मोहनलाल सर रतलाम, श्री शांतिलाल गामी अध्यक्ष श्री राम मंदिर हनुमानगढ़ी उज्जैन, श्री पुरुषोत्तम मुकाती अध्यक्ष अंबिका धाम राऊ ,श्री महेंद्र सेठ सराफा इंदौर सचिव अंबिका धाम राऊ ज्योतिरथ उत्कर्ष निधि न्यास इंदौर ,युवराज भाई पाटीदार अध्यक्ष ज्योति रथ उत्कर्ष निधि न्यास इंदौर, मनोहर पाटीदार (समारोह परिसर) उपाध्यक्ष ज्योति रथ उत्कर्ष निधि न्यास इंदौर ,संतोष पाटीदार अध्यक्ष पाटीदार समाज महानगर इंदौर, घनश्याम भाई पाटीदार तराना की गरिमामय उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम की तैयारी उमिया सेवक छगनलाल पाटीदार धामन्दा,रामेश्वर चौधरी आदि कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रहि है।
उक्त जानकारी धार जिला शिखर मंदिर एवं फोटो मंदिर प्रभारी मनोहर कामदार रानीपुरा ने दी।