शास्त्री नगर से किया रेस्क्यू एक काला कोबरा नाग छौड़ा जंगल में सुरक्षित वन्य जीव प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने

धनेत कलां निवासी वन्य जीव प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने एक काला कोबरा नाग शास्त्री नगर मुकेश काबरा के मकान से किया रेस्क्यू छोड़ा जंगल में सुरक्षित 

शास्त्री नगर से किया रेस्क्यू एक काला कोबरा नाग छौड़ा जंगल में सुरक्षित वन्य जीव प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

धनेत कलां निवासी वन्य जीव प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने एक काला कोबरा नाग शास्त्री नगर मुकेश काबरा के मकान से किया रेस्क्यू छोड़ा जंगल में सुरक्षित 

प्राप्त जानकारी अनुसार  धनेत कला निवासी सर्प प्रेमी श्री रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के शास्त्री नगर से श्री मुकेश काबरा ने फोन किया था कि उनके मकान में एक बहुत खतरनाक काला कोबरा आ गया है जिसको लेकर पूरे परिवार जन तथा मोहल्ले वासी डर के मारे थरथर कांप रहे हैं आप आइए तथा इस भयंकर जहरीले जीव से हम  सब की रक्षा कीजिए 

तो श्री रमेशचंद्र पहुंचे मौका ए वारदात पर तथा अपने हुनर और कर्तब को आजमाते हुए कुछ ही मिनटों में इस खतरनाक जहरीले जीव का किया रेस्क्यू तथा छोड़ आए जंगल में सुरक्षित तब कहीं जाकर समस्त परिवार जनों और मोहल्ले वासियों ने ली राहत की सांस और दिया कोटि-कोटि धन्यवाद श्री रमेशचंद्र को