गिलूण्ड मे नहर मे तेरती मिली युवक कि लाश, पुलिस ने पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा।

शम्भूपुरा। जिले के शम्भूपुरा थानाअंतर्गत गिलूण्ड मे एक युवक कि लाश नहर मे तेरती हुई मिली, सुचना पर शम्भूपुरा पुलिस मोके पर पहुंची।

गिलूण्ड मे नहर मे तेरती मिली युवक कि लाश, पुलिस ने पीएम करवा शव परिजनों को सौंपा।

पत्रकार ओम जैन ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

शम्भूपुरा। जिले के शम्भूपुरा थानाअंतर्गत गिलूण्ड मे एक युवक कि लाश नहर मे तेरती हुई मिली, सुचना पर शम्भूपुरा पुलिस मोके पर पहुंची।

   थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों से टेलीफोन के माध्यम से मिली सुचना के आधार पर जाप्ता के साथ गिलूण्ड गांव के बाहर नहर के पास पहुचे जहाँ नहर मे एक युवक कि लाश तेरती हुई मिली जिसे ग्रामीणों कि मदद से बाहर निकलवाया गया।

   मृतक कि पहचान जमनाशंकर पिता नारायणलाल मीना उम्र 25 साल निवासी मीणा का झोपड़ा गिलूण्ड के रूप मे हुई, बताया गया कि मृतक खेत पर काम कर रहा था संभवतया पैर फिसलने से नहर मे गिर गया जिससे उसकी मौत हुई, युवक 23 फ़रवरी से ही लापता था।

  मृतक के भाई देवीलाल कि रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटियावली सीएचसी पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपर्द किया गया।