अज्ञात की लाश मिले शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान।
शंभूपुरा उपखण्ड क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग सोनिया ब्रिज के पास बिंदोलिया रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।

अज्ञात की लाश मिले शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान।
पत्रकार ओम जैन/ ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शंभूपुरा उपखण्ड क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग सोनिया ब्रिज के पास बिंदोलिया रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।
मिली जानकारी के अनुसार उंडवा सरपंच पप्पू गुर्जर को गोविंद लाल गुर्जर ने मोबाइल द्वारा सूचित किया कि बिंदोलिया रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच ने मोबाइल के अधिपतियों को इस घटना से अवगत कराया। जिस पर डीएसपी लाभू राम शेषनोई वथानाधिकारी लक्ष्मी मीणा सहित पुलिस थाना गंगरार से पुलिस के जवान स्थलों पर पहुंचे। इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग से आधा किलोमीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसने स्काई टी शर्ट और मौजे पहने हुए थे। सिर पर गंभीर चोट के निशान हाथ, पेट, पैनिक पर चाकू एवं लठ के निशान देखने को मिले। युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल के करीब है स्थलों पर एक पैर का जूता पास में ही गिरा हुआ है जो कि पूरा घिसा हुआ है और पैरों की अंगुलियों में रांड के निशान से यह अंदेशा जा रहा है कि उसे कहीं और जगह से मोटरसाइकिल पर बिठाकर यहां लाया गया है।